Sports – IPL 2025: केएल राहुल को रिलीज करेगी तो LSG का अगला कप्तान कौन होगा? ये तीन नाम रेस में #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को 31 तारीख तक सभी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी. राहुल का पिछले सीजन बतौर खिलाड़ी और कप्तान बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. टीम के ऑनर संजीव गोयनका के साथ भी उनकी झड़प हो गई थी. इसलिए राहुल का रिलीज होना लगभग तय है. आईए देखते हैं कि राहुल के रिलीज होने की स्थिति में एलएसजी के अगले कप्तान की रेस में कौन से नाम आगे चल रहे हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. एलएसजी की मैनेजमेंट ने भी कहा था कि अगर रोहित नीलामी में आते हैं तो उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस को 5 खिताब जीता चुके रोहित के नीलामी में आने की पूरी संभावना है. ऐसे में रोहित बतौर कप्तान एलएसजी का टारगेट हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव भारतीय टी 20 टीम के कप्तान हैं. बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. मूल रुप से सूर्या उत्तरप्रदेश से संबंध रखते हैं. ऐसे में वे भी कप्तानी के लिए एलएसजी के रडार पर होंगे.
निकोलस पूरन
एलएसजी की कप्तानी के लिए निकोलस पूरन का नाम भी चल रहा है. पूरन एलएसजी का हिस्सा हैं. उनकी रिटेंशन तय है. ऐसे में अगर एलएसजी कोई बड़ा चेहरा नीलामी में नहीं खरीद पाती तो पूरन को अगला कप्तान बनाया जा सकता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rohit-sharma-suryakumar-yadav-or-nicholas-pooran-are-in-race-to-be-captain-of-lsg-in-ipl-2025-if-kl-rahul-released-7367124