Sports – IPL 2025: केएल राहुल की हुई छुट्टी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 29 साल के इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान! #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को कप्तानी से हटाने की तैयारी में है. इतना ही नहीं उन 5 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन करने के बारे में सोच रही है. इसमें संभव है कि फर्स्ट रिटेंशन को टीम कप्तानी सौंप सकती है.
केएल राहुल की होगी छुट्टी
IPL 2025 से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केएल राहुल को कप्तानी के पद से हटाने वाली है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें, आईपीएल 2024 के दौरान केएल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान की तलाश में है.
THE LIKELY RETENTIONS OF LUCKNOW SUPER GIANTS. [Espn Cricinfo]
1) Nicholas Pooran
2) Mayank Yadav
3) Ravi Bishnoi
4) Ayush Badoni
5) Mohsin Khan pic.twitter.com/st3GCyKcHS— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2024
निकोलस पूरन बनेंगे नए कप्तान
ऐसा बताया जा रहा है कि लखनऊ की टीम मेगा ऑक्शन से पहले कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में सोच रही है. फर्स्ट रिटेंशन के तौर पर निकोलस पूरन को चुना जा सकता है, जिन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा की LSG पूरन को तभी कप्तान बनाएगी, यदि वह मेगा ऑक्शन से किसी बड़े नाम वाले खिलाड़ी को कप्तान के लिए नहीं खरीद पाती.
कुल 5 प्लेयर्स को कर सकती है रिटेन
निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी रफ्तार के लिए पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव, शानदार स्पिनर रवि बिश्नोई, विस्फोटक बल्लेबाज आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. हालांकि, अभी ये नहीं मालूम चल सका है कि किस खिलाड़ी को कितने पैसों में रिटेन किया जा रहा है.
मगर, पांचों खिलाड़ियों को रिटेन करने में आईपीएल द्वारा निर्धारित रिटेंशन स्लैब के आधार पर LSG के पर्स से 51 करोड़ रुपये घटा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IPL Unique Facts: विराट कोहली हैं IPL के सबसे लॉयल खिलाड़ी, यकीन ना हो तो खुद आंकड़े देख लीजिए
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 31 अक्टूबर को कितने बजे आएगी आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट? इस ऐप पर फ्री देख सकेंगे LIVE
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-nicholas-pooran-can-be-new-captain-of-lucknow-super-giants-and-they-retain-5-players-7368249