Sports – IPL 2025: श्रेयस अय्यर छोड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ, इस फ्रेंचाइजी से मिला है बड़ा ऑफर! #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि KKR अपनी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहती है. मगर, ऐसी खबरें आ रही हैं कि अय्यर को किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऑफर दिया है, जिसके लिए वह KKR का साथ छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं.
श्रेयस अय्यर को मिला बेहतर ऑफर
आईपीएल रिटेंशन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, जो उनके फैंस को चौंका देगी. सूत्रों की मानें, तो किसी दूसरी फ्रेंचाइजी की ओर से अय्यर को बड़ा ऑफर मिला है, जिसे वह स्वीकार करने के बारे में सोच रहे हैं.
Nagraj from ESPNcricinfo, who is in close contact with Venky Mysore, mentioned that the main issue isn’t the top retention. Instead, it’s the other franchises that have reached out to Shreyas Iyer and promised him a large amount.pic.twitter.com/pmDAV4raWr
— KKR Vibe (@KnightsVibe) October 28, 2024
हालांकि, इधर कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने चैंपियन कैप्टन को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रही है. गौतम गंभीर और अभिषेक नायर के बाद यह केकेआर के लिए एक और बड़ा झटका हो सकता है.
कैसा रहा है कैप्टेंसी रिकॉर्ड?
श्रेयस अय्यर एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं. उन्हें 2022 में KKR ने अपना कप्तान बनाया था. तब से अय्यर ने कुल 29 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 17 मैचों में जीत दिलाई और 11 में हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए कप्तानी करते हुए उनका विनिंग प्रतिशत 60.71 का है.
आपको बता दें, इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं, जहां 2019 में उन्होंने 7 साल बाद अपनी कप्तानी में दिल्ली को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. फिर अगले ही सीजन फ्रेंचाइजी को फाइनल तक भी पहुंचाया था.
किस फ्रेंचाइजी से मिला है ऑफर?
अब फैंस मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर वो कौन सी फ्रेंचाइजी है, जिसने श्रेयस अय्यर को IPL 2025 के लिए ऑफर दिया है. खबरों की मानें, तो वो टीम कोई और नहीं बल्कि उनकी पुरानी दिल्ली कैपिटल्स है. जी हां, सूत्रों की मानें, तो DC चाहती है कि अय्यर एक बार फिर उनके साथ जुड़ें और टीम की कप्तानी संभालें.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, विराट कोहली के साथ ये 4 खिलाड़ी हुए रिटेन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/captain-shreyas-iyer-will-leave-kolkata-knight-riders-because-reveal-franchise-promise-for-better-offer-ipl-2025-7370296