Sports – Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में गिरा पारा, दिवाली बाद पड़ेगी काम की ठंड #INA
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम तेजी के साथ बदलता जा रहा है. मौसम में आई नमी के चलते लोगों को अब हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. लोगों ने अब कूलर और एसी की अलविदा कह दिया है. यहां तक कि लोगों ने गर्म कपड़े भी निकालने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली के बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट आएगी, जिससे सर्दी में इजाफा होगा. वहीं, पाकिस्तान सीमा पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के चलते भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसका असर जल्द ही मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
मैदानी इलाकों में चलेगी सर्द हवाएं
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर चलने वाली लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चलेंगे और आने वाले दिनों में गलन बढ़ेगी. आईएमडी के अनुसार ठंडी हवाओं का असर आने वाले एक-दो दिन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और वेस्ट यूपी के कुछ क्षेत्रों पर दिख सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी के जिलों समेत लखनऊ, झांसी और कानपुर समेत कई जिलों में तेज हवा चलने के आसार हैं. हालांकि इस दौरान आसमान साफ रहेगा. हवा की वजह से एयर क्वालिटी में थोड़ा सुधार मिलेगा और प्रदूषण में कमी आएगी.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
उत्तर प्रदेश में तेजी से बदल रहा मौसम
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां सुबह और शाम में ठंडक महसूस हो रही है. इसके साथ ही दोपहर के मौसम में भी नमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के आसपास प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी ने बताया कि यूपी में अगले दो दिनों के भीतर तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी. जबकि दिवाली बाद यानी नवंबर के पहले हफ्ते में मौसम में तेजी से बदलाव दिखएगाय
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/weather-update-temperature-drops-in-these-states-including-delhi-up-work-will-be-cold-after-diwali-7372763