Sports – IPL 2025: रोहित और कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने अपनी कीमत से चौंकाया, 23 करोड़ में SRH ने किया रिटेन #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जन्हें 20 करोड़ से ज्यादा पैसे मिले हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा कीमत देकर रिटेन किया है. वहं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा सैलरी में रिटेन किया है. इसके अलाव लखनऊ सुपर जाइंट्स निकोलस पूरन को मोटी करम में रिटेन किया है.

हेनरिक क्लासेन को मिला 23 करोड़

हेनरिक क्लासेन ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. यही वजह है कि आईपीएल 2025 से पहले SRH ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में हेनरिक क्लासेन को सालाना 5.25 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दे रही थी, लेकिन अब उन्हें 23 करोड़ मिलेंगे. इसके अलावा SRH ने पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतीश रेड्डी (6 करोड़), और ट्रेविस हेड (14 करोड़) में रिटेन किया है.

निकोलस पूरन को LSG ने दिए 21 करोड़

निकोलस पूरन ने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. वो LSG के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. यही वजह है कि LSG ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया है. निकोलस को लखनऊ ने 21 करोड़ में रिटेन किया है. याद दिला दें कि पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा लखनऊ ने रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोही (4 करोड़) में रिटेन किया है. 

RCB ने 21 करोड़ में कोहली को किया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें विराट कोहली, बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है. RCB ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/heinrich-klaasen-retained-by-srh-for-rs-23-crore-ahead-ipl-2025-mega-auction-virat-kohli-and-nicholas-pooran-21-crore-rcb-lsg-7376210

Back to top button