Sports – IPL 2025: इस ऑलराउंडर को रिलीज कर अब पछता रही होंगी SRH, ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS में होगी जंग #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. जबकि ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार प्लेयर्स रिलीज हुए हैं. वहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. अब वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि मेगा नीलामी में सुंदर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है.
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में सुंदर की कमाल
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आज से खेली जा रही मुंबई टेस्ट की पहले पारी में 4 अहम विकेट चटकाए. सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को बोल्ड किया और फिर रचिन रविंद्र को भी बोल्ड करते हुए लंच से ठीक पहले भारत को दो सफलता दिला दी.
इससे पहले पुणे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दम दिखाया. उन्होंने पुणे टेस्ट की दो पारियों में कुल 11 विकेट हासिल किए थे. उनके इस प्रदर्शन को देख आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 3 टीमें उनपर बड़ी बोली लगा सकती है.
सीएसके, आरसीबी और पंजाब लगाएगी बड़ा दांव
चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सुंदर को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. RCB की एक ऑलराउंडर की जरुरत है, क्योंकि टीम ने ग्लेन मैक्सवैल, कैमरुन ग्रीम और विज जैक को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स की भी नजर सुंदर पर होगी, क्योंकि PBKS ने सिर्फ 2 ही अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में पंजाब की नजर ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों पर होगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स भी सुंदर पर बड़ा दांव लगा सकती है.
वाशिंगटन सुंदर का आईपीएल रिकॉर्ड
वाशिंगटन सुंदर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 60 मैच खेले हैं. इस दौरान 378 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 37 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि IPL 2024 के सीजन में सुंदर को सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में वो धमाल मचाते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद पर्स में बचे सिर्फ 45 करोड़, ऑक्शन में फूंक-फूंक कर रखना होगा कदम, नहीं तो कमजोर रह जाएगी ये टीम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/csk-rcb-and-pbks-will-fight-for-washington-sundar-in-ipl-2025-mega-auction-7377980