Sports – IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा! #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है. लेकिन, अब पंजाब से रिलीज होने के बाद ऐसा लग रहा है कि अर्शदीप सिंह और पंजाब किंग्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. जी हां, अर्शदीप ने मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि शायद वह अब PBKS में वापस नहीं लौटना चाहते.
पंजाब किंग्स को किया अनफॉलो
जब पंजाब किंग्स ने अपने स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया, तो हर कोई हैरान था. फिर ऐसा लगा कि फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में उनके लिए RTM कार्ड यूज करके वापस अपने साथ जोड़ सकती है. लेकिन, अब पता चला है कि मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप ने पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है.
अर्शदीप ने पंजाब को इंस्टाग्राम पर सिर्फ अनफॉलो ही नहीं किया बल्कि उन सभी पोस्ट को भी डिलीट कर दिया है, जिसमें किसी भी तरीके से PBKS के साथ संबंध दिख रहा था. ऐसे में अब ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि अर्शदीप आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स में वापस नहीं लौटने वाले हैं.
6 साल से थे पंजाब किंग्स के साथ
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रूप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया. उन्होंने 6 साल पुराने खिलाड़ी और स्टार पेसर अर्शदीप सिंह को रिलीज कर ऑक्श का रास्ता दिखाया. आपको बता दें, अर्शदीप ने साल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. वो अब तक इस टीम के लिए 65 मैचों में 76 विकेट ले चुके हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में मिलेगी बड़ी रकम
अर्शदीप सिंह इस वक्त टीम इंडिया के स्टार पेसर्स में शुमार हैं. ऐसे में अब जब वह IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचे हैं, तो जाहिर तौर पर कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी बोली लगा सकती हैं. नतीजन, उन्हें नीलामी से मोटी रकम मिल सकती है. जब अर्शदीप को रिलीज किया गया, तब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई थी कि मेगा ऑक्शन में अर्शदीप को 18 करोड़ से बड़ी राशि मिल जाएगी. इसी की वजह से उन्होंने पंजाब से अलग होने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में क्या लिखा होता है? हर क्रिकेट फैन को जानना है जरूरी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत बनने वाले हैं इस चैंपियन टीम के नए कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/arshdeep-singh-unfollow-punjab-kings-and-delete-post-before-ipl-2025-mega-auction-7453709