Sports – फ्री की सलाह! शादी से पहले इन गलतियों को करने से बचें दुल्हन, खराब हो जाएगा… #INA

Wedding tips for bride: शादी का दिन किसी भी दुल्हन के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है. इस दिन वो सबसे सुंदर दिखना चाहती है. इस दिन को वो बेहद यादगार भी बनाना चाहती है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित होने वाली है. ऐसे में जरूरी है कि होने वाली दुल्हन को शादी से पहले अपने मेकअप और ड्रेस को लेकर तैयारी पहले ही कर लेनी चाहिए. यहां हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपका शादी वाला लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है. इसलिए आपको बेहद सावधानी के साथ इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

शादी से पहले ये गलतियां न करें दुल्हन

दुल्हन को ब्राइडल मेकअप करते समय ज्यादा मॉइस्चराइजर लगाने से बचना चाहिए. अगर आप विंटर में ब्राइडल मेकअप कर रही हैं तो वाटर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले उसमें सीरम या फेस ऑयल की कुछ बूंदें जरुर एड करें. वरना फाउंडेशन ड्राई होते देर नहीं लगेगी.

शेड्स का भी रखें ध्यान

ब्राइडल मेकअप करते समय शेड्स को भी ध्यान में रखना होगा. आपको डीप शेड को अवॉइड करना चाहिए वरना आपका ओवरऑल लुक दब जाएगा. इस दौरान ध्यान रहे कि लिप्स या आई, इन दोनों में से किसी एक ही चीज को बोल्ड शेड दीजिए. दोनों को एक साथ बोल्ड शेप देंगे तो चेहरे पर सही लुक नहीं आएगा. इस दौरान बहुत ज्यादा ब्लश को यूज नहीं करना चाहिए. 

इस तरह के शेड्स करें यूज

दुल्हन की नेचुरल खूबसूरती को दबाने वाले शेड्स यूज करने से बचें. अगर बेस अप्लाई करना है तो चेहरे के साथ साथ गर्दन, कंधे, पीठ और हाथों पर भी करना चाहिए. वरना चेहरे के अलावा बाकी अंगों का रंग अलग अलग दिखेगा जो बुरा फील कराता है.

किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट न करें 

तली भुनी चीजें खाने से बचें, वरना मुंहासे निकल आएंगे. शादी से पहले स्किन पर किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए. ऐसा कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल ना करें, जिसे लेकर दिमाग में शंका हो. इस दौरान पानी पीने में कमी नहीं करनी चाहिए वरना स्किन ड्राई हो सकती है. शरीर की वैक्सिंग करना जरूरी है लेकिन इसे शादी से एक हफ्ता पहले करवाएं. शादी से एक दिन पहले वैक्सिंग करने पर स्किन पर लालिमा आ सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: यहां महिलाएं-पुरुष कपड़े उतार कर करते हैं ऐसा काम! जानकर नहीं होगा यकीन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/lifestyle/free-advice-bride-should-avoid-making-these-mistakes-before-marriage-7567620

Back to top button