Sports – Champions Trophy: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ICC ने सुना दिया अपना फैसला #INA
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लगातार विवादों में है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आमने सामने हैं. इन 2 क्रिकेट बोर्ड के बीच आईसीसी भी फंसी हुई है. लेकिन आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया है जो पीसीबी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
PCB ने जारी किया शेड्यूल
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड में खेली गई थी. इसमें पाकिस्तान विजेता बना था. इस बार पाकिस्तान आयोजक है. चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल फिलहाल नहीं आया है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी का देश के अलग अलग हिस्सों में टूर कराने को तैयार थी और उसका शेड्यूल भी जारी कर दिया था. पीसीबी द्वारा शेड्यूल जारी करने के साथ ही आईसीसी ने उसे झटका दिया था.
ICC ने दिया झटका
पीसीबी के शेड्यूल के मुताबिक टूर प्रोग्राम 16 नवंबर से इस्लामाबाद में शुरु होना था. उसे स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर ले जाया जाना था. इसमें स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आते हैं जो विवादित इलाका है. आईसीसी ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी POK ले जाने से मना कर किया है. इसे पीसीबी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
जा सकता है आयोजन अधिकार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है और आईसीसी से हाईब्रिड मॉडल की मांग की है. खबर ये भी है कि अगर पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल को अपनाने से इनकार कर देता है तो आयोजन अधिकार उससे लेकर साउथ अफ्रीका को सौंपा जा सकता है. रिपोर्ट ये भी है कि पिछले 2 दिनों में भारत भी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की रेस में आ गया है. हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक फैसला आईसीसी की तरफ से नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Ajinkya Rahane: ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी के फ्लॉप होते ही अजिंक्य रहाणे के लिए आई बड़ी खबर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बल्ले से खेली तूफानी पारी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 दिग्गज न्यूजीलैंड प्लेयर्स का अनसोल्ड होना तय, बेस प्राइज भी मिलना मुश्किल!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/icc-has-banned-pcb-from-organizing-champions-trophy-tour-in-pok-7583203