Sports – Virat Kohli: 'विराट को कंधा मारूंगा…' कोहली को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी खुली 'धमकी' #INA

Virat Kohli: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी विराट कोहली की आंधी को रोकने के लिए स्पेशल तैयारी कर रहे हैं. वैसे तो विराट पिछले कुछ वक्त से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन कंगारू प्लेयर ये बखूबी जानते हैं कि विराट उनके लिए कितना बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

मिचेल मार्श ने तैयार किया प्लान

लगातार 2 बार घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हार रही ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार हर हाल में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज को जीतने के लिए कंगारू खिलाड़ी खूब प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मिचेल मार्श ने विराट कोहली के लिए बनाए खास प्लान का खुलासा किया है. 

मार्श ने पर्थ टेस्ट से पहले कहा कि, यदि विराट कोहली 30 रन तक आउट नहीं होते हैं, तो मैं उन्हें कंधा मारकर उकसाने की कोशिश करुंगा ताकि वह अपना विकेट गंवा दें.

मार्श के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी प्लान का खुलासा किया. उन्होंने कहा, विराट बड़ा स्कोर करने से रोकना तो उन्हें उनके कम्फर्ट जोन से बाहर निकालना होगा और उन्हें अपना खेल बदलने पर मजूबर करना होगा. अगर उन्हें गेम आने का मौका दिया तो वह हमारे लिए खतरा बन सकते हैं.

खराब फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पिछले काफी वक्त से कुछ खास रन नहीं बना पाए उनका पिछला शतक 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. हालांकि, विराट ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना काफी पसंद करते हैं. इसलिए उम्मीद रहेगी कि वह एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ी पारियां खेलें.

ऑस्ट्रेलिया में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान कोहली ने 54 के शानदार औसत से 1352 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि 2 बार ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें डक पर आउट करने में सफल हुए.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या है एक्सीलरेशन प्रोसेस? मेगा ऑक्शन में कैसे फ्रेंचाइजियां उठाती हैं इसका फायदा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर… किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/mitchell-marsh-make-special-plan-for-virat-kohli-pat-him-on-the-shoulder-to-provoke-in-border-gavaskar-trophy-7585269

Back to top button