Sports – Viral Video: कोई ऐसे भी होता है Out …शानदार शॉट के बावजूद अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए कुसल मेंडिस #INA
Kusal Mendis Out Video: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाले के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे. पहले दिन के खेल में श्रीलंका के लिए जहां कामिंदु मेंडिस ने शतकीय पारी खेली तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के भी बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली, लेकिन वह जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर वे अपनी किस्मत को कोसेंगे.
कुसल मेंडिस इस तरह से हुए कैच आउट
कुसल मेंडिस जब बल्लेबाजी करने उतरे तो 178 रनों के स्कोर पर आधी श्रीलकाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद कुसल ने कामिंदु के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. कुसल ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था.
श्रीलंका टीम की पारी के 79वां ओवर ग्लेन फिलिप्स डाल रही थे. इस ओवर की दूसरी गेंद जो हॉफ पिच गिरी, उसपर कुसल ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और उनका बल्ला गेंद को कनेक्ट भी किया, लेकिन गेंद सीधे शॉर्ट लेग पर खड़े टॉम लेथम के हाथ पर जाकर लगी और सीधे मिडविकेट की तरफ चली गई, जहां पर फील्डिंग कर रहे कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने इस आसान से कैच को लपक लिया और कुसल मेंडिस को वापस पवेलियन जाना पड़ा. मेंडिस ने 68 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके भी शामिल है.
Phillips gets his second. Bit unlucky for Kusal Mendis. Ends a 100-run partnership with Kamindu. #SLvNZ | #SLvsNZ pic.twitter.com/zzkfFnZ9BU
— Kanishk Agarwal (@kanishkdabaav27) September 18, 2024
कीवी टीम ने पहले दिन झटके 7 विकेट
श्रीलंकाई टीम 200 रन के अंदर ही अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस और कामिंदु मेंडिस ने पारी को 300 रनों के करीब तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. दिन का खेल खत्म होने से पहले जब लग रहा था कि ये दोनों ही बल्लेबाज नाबाद लौटेंगे, लेकिन फिर कीवी टीम ने वापसी की. पहले कुसल को और फिर उसके बाद कामिंदु मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/kusal-mendis-out-unlucky-way-playing-pull-shot-and-easy-catch-taken-in-mid-wicket-video-viral-sl-vs-nz-test-7077108