Sports – बिन बाप के बेटे हैं कपिल शर्मा…मां ने पुलिस क्वार्टर में अकेले पाला, तंगहाली में काटी रातें #INA
Kapil Sharma Struggle: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर चर्चा में हैं. इस शो में कपिल ओटीटी के नंबर वन प्लैटफॉर्म पर कॉमेडी का रंग जमा रहे हैं. इस शो के दो सीजन आ चुके हैं. सभी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. हाल में शो के मेहमान नवजोत सिंह सिद्धू भी पत्नी के साथ नजर आए थे. ये एपिसोड धमाकेदार रहा था. कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया के किंग बन चुके हैं. हालांकि, कपिल ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. उन्होंने कम उम्र में ही पिता को खो दिया था. कपिल की मां ने अकेले ही अपने तीन बच्चों को पाला है.
मां को हीरोइन मानते हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा हमेशा अपनी मां जानकी रानी के जज्बे को सलाम करते नजर आते हैं. उनकी मां भी अपने बेटे की सबसे बड़ी चियरलीडर हैं. कपिल कहते हैं कि वो अपनी मां को ही अपनी जिंदगी की हीरोइन मानते हैं. पंजाब के रहने वाले कपिल शर्मा के पिता एक पुलिस कर्मचारी थे. कपिल ने कम उम्र में ही पिता को खो दिया था.
मां ने अकेले तीन बच्चों को पाला
पिता के निधन के बाद कपिल समेत तीन बच्चों की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ गई थी. कपिल बताते हैं कि वो पुलिस क्वार्टर में रहते थे और हमें कभी वो सरकारी आवास खाली करने का आदेश मिल सकता था. हम सारी रात इसी टेंशन में गुजारते थे कि कहां जाएंगे कहां रहेंगे. मां ने अकेले तीन बच्चों को पाला और बढ़ा किया. कपिल बताते हैं कि मैं तब 22 साल का था और मेरा भाई मुझसे डेढ़ साल बड़ा था. उसे पिता की नौकरी मिल गई. घर की छोटी से छोटी परेशानी पर भी मुझे नींद नहीं आती थी.
मिल सकता था घर खाली करने का आदेश
कपिल शर्मा बताते हैं कि मेरी मां ने अकेले मजबूत बनकर सब झेला था. आज मैं उनका प्रेशर और तकलीफ समझ पाता हूं. सोचिए अगर 6 महीने में घर खाली करने का आदेश मिलता तो उस लेडी पर क्या बीतती होगी. इसलिए मैं मां को सबसे बड़ी हीरोइन मानता हूं. पति की मौत के बाद औरत पर बच्चों को पालने, कमाने से लेकर हर तरह का दवाब आ जाता है.
स्कूल और स्टेज शो करके स्टार बने कपिल
कपिल शर्मा को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी करने का शौक था. उन्होंने पुलिस क्वार्टर में रहते हुए अक्सर स्कूल में स्टेज शोज किए थे. कपिल पंजाब में होने वाले स्टेज शोज में कॉमेडी करते थे. तब उनकी कमाई सिर्फ 100-200 रुपये होती थी. फिर कपिल ने स्टेज शोज से 500 रुपये कमाना शुरू किया. कपिल ने पंजाबी टीवी कॉमेडी शो जीता तो उन्हें अपने टैलेंट पर भरोसा हो गया था. फिर नेशनल टेलिविजन पर वह कॉमेडी शोज का हिस्सा बने और ‘लाफ्टर चैलेंज’ के विनर बनकर अपने करियर का सिक्का जमा दिया. आज कपिल शर्मा 300 करोड़ के मालिक कॉमेडियन हैं. वह अपने हर शो में अपनी मां को जरूर लाते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/kapil-sharma-struggle-story-comedy-king-lost-father-in-young-age-her-mother-janki-rani-raise-3-chlidren-as-single-mother-7588311