Sports- IND vs MAL Football: भारत को मलयेशिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका, इस वर्ष बिना जीत के रही फुटबॉल टीम -#INA

भारतीय फुटबॉल टीम वर्ष 2024 बिना जीत के साथ समाप्त करेगी। मलयेशिया ने सोमवार को खेले गए दोस्ताना मुकाबले में भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इसके साथ ही नए कोच मैनोलो मार्केज की कोचिंग में भारत की जीत का सूखा जारी है। मैनोलो की कोचिंग में भारत ने इस वर्ष चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन ड्रॉ रहे हैं और सीरिया से 0-3 से हार मिली है।

विश्व नंबर 125 भारत यह मैच जीत सकता था, लेकिन गोलकीपर गुरप्रीत सिंह की लापरवाही के कारण उसे खेल के 19वें मिनट में ही गोल खाना पड़ गया। गुरप्रीत गोल छोड़कर बाहर निकल आए। पाउलो जोसुए मलयेशिया रक्षक से मिले पास पर खाली गोल में गेंद डाल दी। हालांकि 39वें मिनट में राहुल भेके ने कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को 1-1 की बराबरी दिला दी।

ब्रेंडन फर्नांडीज के कॉर्नर पर भेके ने हेडर के जरिये गोल किया। विश्व नंबर 133 मलयेशिया के खिलाफ भारत ने 12 मैच जीते हैं और 12 ही हारे हैं, जबकि आठ मैच ड्रॉ रहे हैं। अच्छी बात यह रही कि इस मैच में अनुभवी रक्षण संदेश झिंगन 10 माह बाद खेलने उतरे। हालांकि मैनोलो की ओर से उतारे गए एकमात्र फॉरवर्ड इरफान येडवाड़ कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए।

Credit By Amar Ujala

Back to top button