Sports – अंधेरे का उठाया फायदा, अनिल देशमुख पर हुए हमले को बताया गया 'राजनीतिक साजिश' #INA
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बीते दिन प्रचार थम चुका है. प्रचार के आखिरी दिन जब एनसीपी (शरद पवार) के पार्टी के नेता अनिल देशमुख नागपुर से लौट रहे थे. उसी समय बीती रात उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. दरअसल, अनिल देशमुख नारखेड गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर के लौट रहे थे. तभी उन पर हमला कर दिया गया.
अनिल देशमुख पर हुए हमले पर पार्टी के दी प्रतिक्रिया
हमले में अनिल देशमुख घायल हो गया. जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अब इस हमले पर पार्टी के नेता प्रवीण कुंटे पालिट ने प्रतिक्रिया दी है. NCP (शरद पवार) के नेता प्रवीण कुंटे पाटिल ने कहा कि 18 नवंबर को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन था.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On NCP-SCP leader Anil Deshmukh’s car attacked in Katol constituency, party leader Pravin Kunte Patil says, “Yesterday was the last day of election campaigning. After winding up our last election rally in Narkhed, Anil Deshmukh left for his next… pic.twitter.com/oIMlGokRmX
— ANI (@ANI) November 19, 2024
अंधेरे का फायदा उठाकर की पत्थरबाजी
नरखेड़ में आखिरी चुनावी रैली को खत्म करने के बाद अनिल देशमुख अपनी गाड़ी में बैठकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ ड्राइवर, बॉडीगार्ड और निजी सचिव भी थे. अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: एक बार फिर क्यों भड़की मैतई और कुकी समाज के बीच हिंसा? जानिए कौन है जिम्मेदार
अनिल देशमुख पर हमला राजनीतिक साजिश
इस हमले में अनिल देशमुख के माथे और गर्दन पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल वह ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी है. यह हमला राजनीतिक साजिश के तहत किया गया था.
कल होगा महाराष्ट्र में मतदान
वहीं, इस घटना पर विपक्ष ने भी महायुति की सरकार पर हमला किया है. महाविकास अघाड़ी ने शिंदे सरकार को महाझूठी सरकार करार दे दिया. बता दें कि कल प्रदेश में 288 सीटों में एक ही चरण में मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/maharashtra/ncp-sharad-pawar-party-reaction-on-anil-deshmukh-attacked-is-political-conspiracy-took-advantages-of-darkness-7592390