Sports – हरिद्वार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती, पांच करोड़ रुपये की लूटपाट #INA
उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती की घटना सामने आई है. बदमाशों ने करीब पांच करोड़ रुपये के गहनों को लूट लिया और फरार हो गए. पूरे मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास बालाजी ज्वैलर्स पर कुछ हथियारबंद लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. इसमें आरोपी दो वाहन, जिसमें एक बाइक और एक स्कूटी में नजर आए.
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ
मामले की जांच की जा रही है. जल्द सख्त कार्रवाई होगी. प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि इस घटना में पांच लोग शामिल थे, जिन्होंने डकैती के दौरान हथियारों का प्रयोग किया. ज्वैलर्स शॉप के मालिक ने बताया कि करीब पांच करोड़ रुपये की डकैती हुई. बदमाशों की ओर से फायरिंग भी की गई. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. पूरी घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां के रानीपुर मोड़ के रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े डकैती का मामला सामने आया है. इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों, नर्सों और कंपाउंडरों की सुरक्षा मजबूत होना बेहद जरूरी, कोलकाता रेप और मर्डर मामले में उपराष्ट्रपति की पहली प्रतिक्रिया
4-5 नकाबपोश बदमाश सामने आए
इस घटना में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब 5 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूटे. इसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मिर्च स्प्रे का उपयोग कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया. इसके बाद काउंटर तोड़कर बदमाश जेवरात समेट ले गए. घटना के दौरान फायरिंग भी की गई.
पुलिस मौके पर पहुंची
इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू हो गई. फिलहाल बदमाशों की तलाश हो रही है. दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में डकैती को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिनदिहाड़े हुई वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/crime/robbery-at-a-jewellery-shop-in-haridwar-loot-of-rs-5-crore-6942649