Sports – Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी पर पैट कमिंस का बड़ा बयान, BCCI हो सकती है हैरान #INA
Jasprit Bumrah IND vs AUS Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में शुरु हो रहे पहले टेस्ट हो रहा है. इस टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं. भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस भी कर ली है जिसमें मैच से जुड़ी अहम बातें दोनों ने कही है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे बीसीसीआई को जरुर सुनना चाहिए.
क्या कहा पैट कमिंस ने?
पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में काफी अहम बयान दिया है जो क्रिकेट फैंस को खासकर बुमराह को पसंद आएगा. कमिंस ने पर्थ टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने को लेकर खुशी जताई साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा कप्तानी मिलनी चाहिए. कमिंस का ये बयान बीसीसीआई के लिए काफी अहम है.
BCCI के लिए क्यों जरुरी है बयान?
पैट कमिंस का बयान बीसीसीआई के लिए काफी अहम है. दरअसल, बीसीसीआई जब भी कप्तान नियुक्त करना चाहती है तो वो किसी न किसी बल्लेबाज को अगले कप्तान के रुप में देखती है या नियुक्त करती है. किसी गेंदबाज को कप्तानी के विकल्प के रुप में नहीं देखा जाता है. जबकि ऐसा नहीं है कि गेंदबाजों में नेतृत्व के गुण नहीं होते. कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें कप्तानी सौंपी गई है. उसके पहले कई तेज गेंदबाज आए और लंबा खेले लेकिन उन्हें बोर्ड द्वारा कप्तानी का अवसर नहीं दिया गया. क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देश तेज गेंदबाजों को कप्तानी सौंपते रहे हैं. बीसीसीआई को भी बुमराह के बाद भी उन तेज गेंदबाजों को कप्तानी का अवसर देना चाहिए जिनमें क्षमता हो.
तेज गेंदबाज कहो
जसप्रीत बुमराह से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि, बतौर गेंदबाजी ऑलराउंडर भारत की कप्तानी मिलने पर कैसा लग रहा है. इसके जवाब में बुमराह ने कहा कि, गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं तेज गेंदबाज कहो. बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को पर्थ टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई है. बतौर कप्तान बुमराह का ये दूसरा टेस्ट है. इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी वे एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 7 साल से RCB के साथ है ये स्टार, उसे खरीदने के लिए जरूर RTM यूज करेगी ‘बोल्ड आर्मी’
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेगी RTM, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी पर 25 करोड़ खर्च करेगी RCB, हो गया बड़ा खुलासा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/jasprit-bumrah-like-pacers-must-be-captain-of-india-says-pat-cummins-ahead-of-ind-vs-aus-perth-test-bcci-must-listen-7597767