Sports – IPL 2025: 34 साल के इस तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी LSG, IPL में ले चुका है 181 विकेट #INA
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी 24 और 25 अक्टूबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. 2022 से लीग का हिस्सा एलएसजी का प्रदर्शन पिछले 3 सीजन में औसत से बेहतर रहा है. टीम अगले सीजन में अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने के लिए भारतीय टीम के एक सीनियर तेज गेंदबाज पर बड़ा दाव लगा सकती है.
34 साल के तेज गेंदबाज LSG लगाएगी दाव
एलएसजी मेगा ऑक्शन में 34 साल के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर दाव लगा सकती है. भुवी उत्तर प्रदेश के हैं. उनके पास गति है, स्विंग है, यॉर्कर है, साथ ही आईपीएल का लंबा अनुभव है. लखनऊ की होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में भुवी की धीमी लेकिन स्विंग होती गेंद टीम के लिए कारगर साबित हो सकती है. इस वजह से एलएसजी ऑक्शन में भुवी के लिए बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करेगी.
IPL के चौथे सबसे सफल गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. 2011 से 2024 के बीच खेले 176 मैचों में वे 181 विकेट ले चुके हैं. वे 5 विकेट 2 बार और 4 विकेट लेने का कारनामा भी 2 बार कर चुके हैं. 2 बार उन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप का अवॉर्ड भी जीता है. एसआरएच को 2016 में चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. इसलिए इस चैंपियन गेंदबाज पर एलएसजी की नजरें हैं.
टीम इंडिया के बाद इस फ्रेंचाइजी ने छोड़ा साथ
भुवनेश्वर कुमार एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं लेकिन फिलहाल वे भारतीय टीम में किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है. 2014 से वे एसआरएच के साथ जुड़े थे और टीम के सबसे पुराने सदस्य थे लेकिन आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. अब वे ऑक्शन में होंगे. LSG के साथ और भी कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाएंगी.
ये भी पढ़ें- सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पाकिस्तानी दिग्गज ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, शाहीन-स्टॉर्क-हैजलवुड को लगेगी मिर्ची
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बाउंसर ऐसे खेलो जैसे देश के लिए गोली खा रहे हो, युवा खिलाड़ी ने शेयर की गौतम गंभीर से मिली सलाह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/bhuvneshwar-kumar-who-has-181-ipl-wickets-will-be-targeted-by-lsg-in-ipl-2025-mega-auction-7601408