Sports – IPL 2025: 8-8 करोड़ में बिके बिहार के ये 2 युवा खिलाड़ी, LSG और DC में हुए शामिल #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है. इस बार आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. LSG ने पंत को 27 करोड़ दिए हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ दिए हैं. वहीं बिहार के 2 तेज गेंदबाजों को भी करोड़ों की रकम मिली है.
DC ने मुकेश कुमार पर लगाया बड़ा दांव
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पंजाब किंग्स ने मुकेश कुमार के ऊपर खुलकर पैसा लगाया, लेकिन फिर आखिरी में Delhi Capitals ने मुकेश पर आरटीएम कार्ड इस्तमाल किया और वापस अपने साथ जोड़ा. मेगा ऑक्शन के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था. मुकेश कुमार एक बार फिर से दिल्ली के लिए ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
मुकेश कुमार का आईपीएल करियर
मुकेश कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2023 में दिल्ली कैपीटल्स के साथ ही किया था. पिछले सीजन उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था. IPL 2024 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 10 मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए थे.
Sunehra safar hamare sang jaari rahega, Mukesh ❤️💙 pic.twitter.com/QazWA1gcHO
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
LSG ने आकाश दीप को खरीदा
आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. वह पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे. IPL 2024 में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था, जिसके बाद RCB ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
आकाश दीप का IPL करियर
आकाश दीप ने IPL 2024 में सिर्फ 1 मैच खेला और एक विकेट हासिल किया. आईपीएल में आकाश दीप अब तक 8 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 45.57 की औसत से 7 विकेट चटकाया है.
Indian T20 League Auction: Lucknow bags Akash Deep for Rs 8 crore#IPLAuctionWithPTI pic.twitter.com/wXEW9lwyaE
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार पर हुई पैसों की बारिश, आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में हुए शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RTM यूज करने को मजबूर हुई दिल्ली, PBKS नहीं छोड़ रही थीं पीछा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mukesh-kumar-sold-out-to-delhi-capitals-in-8-crore-and-akash-deep-sold-out-to-8-crore-in-ipl-2025-mega-auction-7607701