Sports – IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने धोनी से छीना उसका सबसे अजीज खिलाड़ी, ट्रॉफी जिताने में है माहिर #INA
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमें अपनी-अपनी टीम की जरूरत के हिसाब से शॉपिंग कर रही हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के एक पुराने खिलाड़ी को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. वैसे तो चेन्नई ने अपने उस खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश तो की, लेकिन बोली बड़ी होने पर उसने पीछे हटने का फैसला किया और मुंबई ने बाजी मार ली.
मुंबई इंडियंस ने मारी बाजी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीददारी कर अपने पेस अटैक को बेहद मजबूत कर लिया है. ट्रेंट बोल्ट के बाद फ्रेंचाइजी ने नीलामी से तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. चाहर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने खूब बोली लगाई. लेकिन, आखिर में मुंबई ने बाजी मार ली और 9 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीद लिया.
🎧 𝗡𝗢𝗪 𝗣𝗟𝗔𝗬𝗜𝗡𝗚: 𝘙𝘰𝘭𝘭𝘪𝘯𝘨 𝘪𝘯 𝘵𝘩𝘦 𝘋𝘦𝘦𝘱 🔥#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPLAuction pic.twitter.com/56kG2xBkKL
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 25, 2024
7 साल बाद चेन्नई से अलग हुए दीपक चाहर
दीपक चाहर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी. लेकिन, उन्होंने अब तक अपना सबसे अधिक वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताया.
चेन्नई ने दीपक चाहर को 2018 में खरीदा था और फिर वह 7 सालों तक CSK का ही हिस्सा रहे. पिछले मेगा ऑक्शन में भी चेन्नई ने दीपक को रिलीज किया था, लेकिन नीलामी से बड़ी रकम देकर 14 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया था. मगर, इस बार CSK ऐसा नहीं कर पाई और वह मुंबई में शामिल हो गए हैं.
दीपक चाहर के आईपीएल रिकॉर्ड
दीपक चाहर ने आईपीएल में अब तक 81 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.84 के औसत से 77 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.98 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के हाथ लगा सबसे खतरनाक पेसर, बुमराह के साथ करेगा पेस अटैक मजबूत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 करोड़ 75 लाख में बिके क्रुणाल पांड्या, जानें किस टीम से खेलते आएंगे नजर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mumbai-indians-buy-deapak-chahar-with-9-crore-25-lakh-in-ipl-2025-mega-auction-7607927