Sports – बिजली रिचार्ज को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, किया गया ये बदलाव! #INA
हरियाणा में अब बिजली बिल भरने का तरीका बदलने जा रहा है. प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे. पहले चरण में सरकारी कर्मचारियों के घरों में और दूसरे चरण में आम लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है. स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद अब आपको रिचार्ज करके बिजली बिल का लाभ लेना होगा.
आखिर इससे किसे होगा फायदा?
उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण में सबसे पहले इसे सभी सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के आवासों में लगाया जायेगा. फिर इस सुविधा का लाभ आम लोगों को मिलेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि एलएंडटी का घाटा कम किया जा सकता है, इसका सीधा फायदा बिजली विभाग को होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जो स्टेट अपने लेवल पर प्रीपेड मीटरों का यूज करना चाहेंगे, उन्हें अलग सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच! शिंदे ने उठाया ये कदम, क्या बोले रामदास आठवले
लोगों ने जमकर किया विरोध
आपको बता दें कि देश में जहां भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां इसका विरोध हो रहा है. वहीं, हरियाणा में भी लोगों ने स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया है, जिसके बाद सरकार ने पहल करते हुए कहा है कि सबसे पहले राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में यह सिस्टम लगाया जाए ताकि लोगों को पता चल सके कि इसके क्या फायदे हैं.
इसके बाद इन्हें आम लोगों के घरों में लगाया जाएगा. अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको आसान भाषा में इस सिस्टम के बारे में बता देते हैं. देखिए, इसमें बेसिक मोबाइल रिचार्ज जैसे होता है, वैसे आपको रिचार्ज करना है. जब तक वैलेट में पैसा है, तब बिजली है, वैलेट से पैसा खत्म बिजली खत्म. यानी आपको पहले रिचार्ज कराना होगा.
ये भी पढ़ें- फिर लग रहा लॉकाडउन! देश के इतने राज्यों में मचेगी तबाही, जारी हुई सबसे बड़ा अलर्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/announcement-of-installation-of-smart-meters-in-haryana-7611111