Sports – IPL 2025: 25 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरी की टीम, यहां देखें पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट #INA
CSK Full Squad After IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी. सभी 10 टीमों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई और 20 खिलाड़ी खरीदकर स्क्वाड को पूरा कर लिया है. तो आइए आपको इस आर्टिकल चेन्नई की पूरी टीम के बारे में बताते हैं, कि फ्रेंचाइजी ने कितने खिलाड़ी खरीदे और अब टीम में कौन-कौन शामिल है.
CSK ने खरीदे 20 खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स एक अच्छी स्ट्रैटजी के साथ आई और उसने खरीददारी करते हुए मजबूत टीम तैयार कर ली. CSK ने अपने पुराने खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को बड़ी प्राइज देकर फ्री अपने साथ जोड़ा, तो वहीं नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा. चेन्नई ने नीलामी में कुल 54.95 करोड़ रुपये खर्च कर 20 प्लेयर्स खरीद लिए. उन्होंने डेवॉन कॉन्वे को खरीदने के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल किया.
UNGAL ANBUDEN,
The Pride of ’25! 🦁#WhistlePodu #Yellove #SuperAuction🦁💛 pic.twitter.com/AXDgGyWdrB— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 25, 2024
ऋतुराज ही संभालेंगे कमान
IPL 2024 में चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी. अब अगले सीजन भी गायकवाड़ इस टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं, क्योंकि नीलामी से पहले CSK ने अपने कप्तान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा.
5 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा था. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ की कीमत में रिटेन किया. इसके अलावा मथीशा पथिराना को 13 और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये रिटेन किया.
नीलामी के बाद ऐसी है CSK की पूरी टीम
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अब RCB का कप्तान, ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बोली लगाने वालीं मल्लिका को कितनी सैलरी मिली? 2 दिन में बेच दिए 182 खिलाड़ी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/chennai-super-kings-full-squad-after-ipl-2025-mega-auction-csk-ne-auction-me-kin-players-ko-kharida-7609272