Technology, Internet Addiction: इंटरनेट की लत से दिमाग में हो सकता है 'केमिकल लोचा', हैरान करने वाली है यह रिपोर्ट — INA
विस्तार
Follow Us
आज जिस हाथ में स्मार्टफोन है वहां इंटरनेट की पहुंच है। आज अधिकतर काम इंटरनेट के जरिए हो रहे हैं। इंटरनेट ने हमारे काम को तो आसान कर ही दिया है लेकिन यह हमारे जीने के तरीके को भी बदल रहा है। इंटरनेट हमारे सोचने के, रहने के तरीके भी बदल रहा। इसके अलावा कई ऐसी भी चीजें हैं जिनमें इंटरनेट की दखल-अंदाजी हो रही है। एक सर्वे में कहा गया है कि इंटरनेट की लत से हमारे दिमाग पर भी गहरा असर हो रहा है और यह हमारे खाने की आदत को भी प्रभावित कर रहा है।
उम्मीद से ज्यादा खतरनाक है इंटरनेट
खानी की बदल रही आदत
नशे की लत वाले व्यवहार को बढ़ावा
FMRI स्कैनिंग की ली गई मदद