Technology, Google Air View+: गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब रियल टाइम में मिलेगी प्रदूषण की जानकारी — INA
गूगल ने बुधवार को Air View+ लॉन्च किया, जो वायु गुणवत्ता डेटा से संबंधित भारत में मौजूदा जानकारी की कमी को भरने के लिए एक इकोसिस्टम-आधारित सॉल्यूशन है। इसके लिए गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है। एआई की मदद से गूगल हाइपरलोकल या स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में वायु गुणवत्ता डेटा को प्रोसेस करके सरकारी एजेंसियों को जरूरी सुझाव प्रदान करता है। इस परियोजना के लिए गूगल ने विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के शोधकर्ताओं और क्लाइमेट टेक फर्मों के साथ साझेदारी की है। इसके तहत 150 भारतीय शहरों में विशेष सेंसर लगाए गए हैं, जो वायु गुणवत्ता की निगरानी करेंगे।