Tach – स्मार्टफोन को सेफ बनाने के लिए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने दी टिप्स, 2 मुख्य बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली. स्मार्टफोन का उपयोग कई कामों के लिए किया जाता है. इसमें खाना ऑर्डर करने से लेकर, कैब लेना या बैंक खाते से भुगतान करना तक शामिल है. हालांकि, स्मार्टफोन हैकिंग जैसे एक बड़े खतरे से घिरा होता है. इसे हैक कर इसे आपके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा एंजेसियों में से एक एनएसए ने कुछ सलाह लोगों को दी है.

एनएसए यानी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी यूएस की सरकारी एजेंसी है. इसने दुनियाभर के Android और iPhone यूजर्स को कुछ सुझाव दिया है. इसकी सलाह का इस्तेमाल कर भले ही अपने स्मार्टफोन को पूरी तरह सुरक्षित नहीं बनाया जा सकता लेकिन जरूर उसे पहले से अधिक सुरक्षित किया जा सकता है. आइए देखते हैं यह सलाह क्या हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल का आरोप, अमित शाह के कहने पर लोगों ने खरीदे शेयर, जानिए कौन दे सकता है ऐसी सलाह, क्‍या है नियम?

स्विच ऑफ कर दें
एनएसए ने स्मार्टफोन यूजर्स को सुझाव दिया है कि लोगों को अपने फोन बंद कर देने चाहिए. इसे फिर से रीबूट करके संभावित खतरों को दूर कर सकते हैं. एनएसए को लगता है कि कुछ न करने से कुछ करना बेहतर है. एनएसए के अनुसार, यह लोगों को माइक या कैमरे के जरिए आपके फोन में जासूसी करने से रोक सकता है.

ब्लूटूथ ऑफ रखें
एनएसए लोगों को यह भी सलाह देता है कि अगल लोग ब्लूटूथ का किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद ही रखें. सलाह के अनुसार, अगर आप जीपीएस/लोकेशन को भी ऑन रखते हैं तो दूर से आपके फोन पर होने वाले संभावित हमलों के प्रति असुरक्षित हो जाते हैं. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसी ने सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क और सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों के उपयोग से भी बचने को कहा है. हालांकि, यह बात भी याद रखें कि अगर कोई फोन किसी साइबर हमले का शिकार हो जाता है तो ये सब कदम आपकी कोई ज्यादा मदद नहीं कर सकते हैं. आपको दोबारा से क्लीन फोन प्राप्त करने के लिए काफी जटिल कदम लेने पड़ सकते हैं.


Source link

Back to top button