Technology, CERT-In: हैकर्स के निशाने पर देश के करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स, सरकारी एजेंसी ने दी चेतावनी — INA
विस्तार
Follow Us
भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने देश के सभी एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। CERT-In ने कहा है कि एंड्रॉयड वर्जन 12, v12L, v13 और v14 से पहले के सभी वर्जन में उच्च स्तर की खामी है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं और आपके फोन को हैक कर सकते हैं। साथ ही फोन में मौजूद सभी डाटा को भी ले सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर्स के फोन से जानकारी ले सकते हैं और उसमें मैलवेयर इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
ये यूजर्स हो सकते हैं शिकार
हैकिंग से बचने के लिए करें ये काम