Tach – Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट का बयान, अब सुचारु रूप से काम कर रही हैं ये सर्विसेज
नई दिल्ली. दुनियाभर में शुक्रवार को लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर दुनियाभर में हड़कंप मच गया. माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई टेक्निकल गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में बैंकिंस सर्विस लेकर फ्लाइट सर्विस तक प्रभावित हुई हैं. हालांकि अब कंपनी ने सिस्टम को ठीक करने का दावा किया है.
कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि हमने अपनी मिटिगैशन एक्शन पूरी कर ली है और हमारी टेलीमेट्री इंगित करती है कि पहले से प्रभावित सभी माइक्रोसॉफ्ट 365 और अन्य सर्विसेज ठीक हो गई हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए मॉनिटरिंग फेज में प्रवेश कर रहे हैं कि प्रभाव का पूरी तरह से समाधान हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए एडमिन सेंटर में MO821132 देखें.
We’ve completed our mitigation actions and our telemetry indicates all previously impacted Microsoft 365 apps and services have recovered. We’re entering a period of monitoring to ensure impact is fully resolved. For more information, see MO821132 within the admin center.
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 19, 2024
Source link