Technology, CrowdStrike: ग्लोबल आउटेज के बाद क्राउडस्ट्राइक के सीईओ ने मांगी माफी, कहा- यह साइबर अटैक नहीं था — INA

विस्तार

Follow Us



साइबर सिक्योरिटी कंपनी CrowdStrike ने उस बग को तो फिक्स कर दिया है जिसके कारण 19 जुलाई 2024 को दुनिया थम गई थी। CrowdStrike के एक अपडेट के कारण ही दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम ठप पड़ गए थे जिसके बाद एयरपोर्ट से लेकर बैंक, एटीएम और शेयर बाजार तक बंद हो गए।


इस पूरे कांड के बाद कंपनी के सीईओ ने शुक्रवार को कहा कि साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक ने उस बग को फिक्स कर दिया है जिसके कारण दुनियाभर में ये दिक्कतें हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने भी अलग से कहा है कि सभी तरह की खामियों को दूर कर लिया गया है और 365 एप्स के साथ भी कुछ दिक्कतें आ रही थीं उन्हें भी फिक्स कर दिया गया है।


क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था कि बग की पहचान कर ली गई है और फिक्स करने पर तेजी से काम हो रहा है। यह कोई साइबर अटैक नहीं है। यह दिक्कत एक सिंगल कंटेंट अपडेट की वजह से हुआ जो कि क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन से जुड़ा था। इस बग से Mac और Linux सिस्टम प्रभावित नहीं हुए हैं। इस घटना के बाद शुरुआती ट्रेडिंग में CrowdStrike के शेयर 12% और माइक्रोसॉफ्ट के 1.4% डाउन थे।


कर्ट्ज ने एनबीसी न्यूज के “टुडे” कार्यक्रम में कहा, “हमने ग्राहकों, यात्रियों और हमारी कंपनी सहित इससे प्रभावित किसी भी व्यक्ति पर जो प्रभाव डाला है, उसके लिए हमें गहरा खेद है। कई ग्राहक सिस्टम को रिबूट कर रहे हैं और उनका सिस्टम ठीक हो रहा है लेकिन कुछ सिस्टम के लिए इसमें कुछ समय लग सकता है।”


बता दें कि यह बग क्राउडस्ट्राइक के “फाल्कन सेंसर” सॉफ्टवेयर के कारण हुआ था जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्रैश हो रहे थे और एक नीली स्क्रीन दिख रही थी, जिसे आमतौर पर “ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ” के रूप में जाना जाता था। यदि इसे समय रहते ठीक नहीं किया जाए तो विंडोज क्रप्ट हो सकती है।

Source link

Back to top button