Tach – सबकुछ पहले ही चीन के हवाले कर चुका पाकिस्तान! अब सेफ्टी के लिए बनाया घर का ‘वॉट्सऐप’
पाकिस्तान अपना पहला मैसेजिंग एप्लिकेशन ‘Beep Pakistan; लॉन्च करने के लिए तैयार है. बताया गया है कि ये ऐप सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच ऑफिशियल कम्यूनिकेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है. राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड के प्रमुख बाबर माजिद भट्टी ने ऐप को डिज़ाइन किया है. उन्होंने कहा कि ‘प्राइवेसी बनाए रखने और डेटा सुरक्षित करने के लिए ‘बीप पाकिस्तान’ सिर्फ सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित होगा. हालांकि ये सवाल तो जरूर बनता है कि जहां टिकटॉक जैसी चाइनीज़ ऐप भारत समेत कई देशों में बैन है, वह पाकिस्तान में धड़ल्ले से कैसे इस्तेमाल की जाती है.
भट्टी ने कहा, ‘ये ऐप बन चुका है और पहले से ही काम कर रहा है. हमारे मंत्रालय में इसकी टेस्टिंग चल रही है.’ उन्होंने कहा कि एक बार ऐप की टेस्टिंग पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं
उन्होंने कहा, ‘ऐप को इस तरह से बनाया गया है कि इसे सामान्य इस्तेमाल के लिए बढ़ाया जा सके.’ उन्होंने कहा कि भविष्य की स्थिति के आधार पर इसे बाद के चरण में आम जनता के लिए उपलब्ध कराने पर विचार किया जा सकता है.
लॉन्च की समय-सीमा के बारे में पूछे जाने पर जवाब में भट्टी ने कहा, ‘इसके लिए कोई निश्चित समय-सीमा नहीं है, लेकिन इसे अगले कुछ महीनों के अंदर सरकारी विभागों के बीच लॉन्च किया जाएगा. हालांकि ये पहले भी हो सकता है.’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि आने वाला नए ऐप का वॉट्सऐप के साथ कोई कंम्पीटीशन या तुलना नहीं है.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
उन्होंने आगे कहा, ‘वॉट्सऐप कर्मशियल फायदों के लिए, आपके डेटा को इकट्ठा करने और कर्मशियल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने के लिए है. जबकि बीप पाकिस्तान एक सरकारी कम्यूनिकेशन प्रोजेक्ट है, और इसका मकसद डेटा सुरक्षित करना और गोपनीयता बनाए रखना है.’
भट्टी ने कहा, प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सरकारी कर्मचारियों के बीच वॉट्सऐप के इस्तेमाल को बंद करके नया ऐप लाया जा रहा है.
सरकार की योजना ऐसे समय में आई है जब देश भर के इंटरनेट यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिबंध के कारण लगातार दिक्कतों का सामना करने की सूचना दी है. बता दें कि आम चुनावों में धांधली के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार ने 17 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया था.
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 10:21 IST
Source link