Tach – बारिश के मौसम में कूलर चला कर ये गलती की तो कभी ठंडा नहीं होगा कमरा, बढ़ेगी चिपचिपाहट और उमस

बारिश के मौसम में कूलर, पंखा कुछ भी ठीक से काम नहीं करता है. वजह है मौसम में नमी का बढ़ जाना. मानसून में नमी बहुत बढ़ जाती है, जिसके चलते कूलर ठीक से काम नहीं करता है और कमरे को ठंडा नहीं कर पाता है. इस मौसम में तो सिर्फ एसी की ठंडी हवा ही अच्छी लगती है, क्योंकि ये हवा की नमी को सोख कर ठंडी हवा प्रदान करता है. लेकिन एयर कंडिशनर के महंगे दाम की वजह से हर कोई इसे खरीद पाए ये जरूरी नहीं है. कुछ लोगों के पास कूलर ही होता, तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हर मौसम में सिर्फ पंखे से काम चलाते हैं.

जिनके पास कूलर है, उनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ये लगता है कि अगर कूलर में बर्फ डालकर चलाया जाए तो बारिश के मौसम में एसी जैसी चिल्ड हवा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

लेकिन क्या ऐसा सच में होता है? तो आइए आपके कंफ्यूजन को दूर करते हैं और बताते हैं कि कैसे आप बरसात में ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. ऐसा कहना सही नहीं है कि बरसात में कूलर में बर्फ डालने से ठंडी हवा मिलती है. बल्कि अगर आप ऐसे मौसम में कूलर को पानी के साथ चलाएंगे तो हवा में नहीं और बढ़ जाएगी. इससे उमस तो बढ़ेगी ही, साथ ही चिपचिपाहट भी महसूस हो सकती है.

इसलिए कूलर को अगर बरसात के मौसम में इस्तेमाल भी करना है तो इसे बिना पानी के चलाएं. पानी को बंद रखेंगे तो ये बाहर की हवा खींच कर कमरे में फेकेगा, जिसमें से थोड़ी सूखी हवा आने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

अगर हो सके तो कूलर के पीछे का एक साइड निकाल दें जिसपर घास लगी होती है. ताकि कूलर का पंखा तेजी से हवा खींच सके.

इसके अलावा कूलर चलाते हुए एक गलती तो बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए. वह ये है कि कूलर को कभी भी बंद कमरे में रखकर नहीं ऑन करना चाहिए. इससे कमरे की उमस अंदर की सर्कूलेट होती रहेगी, और आपको गर्मी लगेगी.


Source link

Back to top button