Tach – कंपनी 7 अगस्त को लाएगी नए फोन, उससे पहले ही धड़ाम से गिरा दी पुराने फोन की कीमत, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

वीवो अपनी नई सीरीज के फोन वीवो V40 को इस महीने 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन उससे पहले कंपनी के पिछले मॉडल वीवी V30 की कीमत में कटौती कर दी गई है. Vivo V30 की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए  31,999 रुपये (पहले 33,999 रुपये) से शुरू होती है, वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए अब 33,999 रुपये (पहले 35,999 रुपये) और 35,999 रुपये (37,999 रुपये) देना होगा. वीवो V30 को अब नई कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.

ग्राहक बैंक ऑफर के तहत इसपर 10% का फ्लैट इंस्टेंट कैशबैक का फायदा भी पा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

ये भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत, अब हुआ खूब सस्ता, खरीदने के लिए होने लगी धक्का-मुक्की

Vivo V30 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड 1.5K (2,800 x 1,260 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है. ये फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटचओएस 14 के साथ आता है.

ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन-अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन में खरीद सकते हैं. वीवो V30 फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में 12जीबी रैम एक्सटेंशन मिलता है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम तक की पावर प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

कैमरे के तौर पर वीवो V30 एक डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट फ्लैश के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट कैमरे में 50 मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल है.

पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाती है. बता दें कि कंपनी ने इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है.


Source link

Back to top button