Technology, BSNL 5G Tower: फर्जी है टावर लगवाने का दावा करने वाली यह वेबसाइट, एक बार फंस गए तो… — INA

BSNL Tower: भारत में लोगों के अंदर अपने घर या खाली जमीन पर टावर लगवाने का अलग ही क्रेज है। लोगों को लगता है कि उन्हें बिना कुछ किए ही मोटी कमाई होगी और गांव के इलाके में हैं तो फ्री में बिजली का कनेक्शन भी मिल जाएगा। 


लोगों की यही लालच उन्हें महाजाल में फंसाती है। जब भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की हो तो लोग तुरंत टावर के लिए अप्लाई कर देते हैं। टावर लगवाने के नाम पर देश में लोगों के साथ हर रोज फ्रॉड हो रहे हैं और एक नया फ्रॉड BSNL के टावर के नाम पर हो रहा है। इसे लेकर खुद BSNL ने चेतावनी दी है।


BSNL ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि https://bsnltowerindia.com/page/about-us.html वेबसाइट BSNL का टावर लगवाने का दावा कर रही है। यह कंपनी लोगों से आवेदन भी ले रही है, लेकिन यह एक फर्जी वेबसाइट है।


BSNL का इससे कोई संबंध नहीं है और ना ही साझेदारी की है। BSNL ने कहा है कि इस तरह की वेबसाइट से दूर रहें और किसी भी तरह की वेबसाइट के झांसे में ना आएं। BSNL ने कहा है कि किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी के लिए http://bsnl.co.in पर विजिट करें।

Source link

Back to top button