Tach – किसी की भी लोकेशन ट्रैक करने का तरीका, पूरी तरह लीगल, पर मत करना इसका मिसयूज

नई दिल्ली. कई बार हमारे दोस्त या सगे-संबंधी बातचीत करने के दौरान गलत जानकारी दे देते हैं.  आपके भी कोई परिचित होंगे जो नोएडा में बैठे होते हैं और अपना लोकेशन आगरा बताते हैं. अगर आपके भी दोस्त या सगे-संबंधी लोकेशन के बारे में गलत जानकारी देते हैं तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप उसका सही लोकेशन जान सकते हैं.

वैसे तो बिना किसी की मर्जी के उनका लोकेशन ट्रैक करना सही नहीं है, लेकिन कभी-कभी लोकेशन जानना हमारी मजबूरी बन जाती है. आपको किसी को ट्रैक करने के लिए किसी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइटर से कॉन्टैक्ट करने की जरूरत नहीं है. यहां हम एक बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जब आप एक शॉर्ट लिंक भेजकर किसी की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.

इस वेबसाइट से करें लोकेशन ट्रैक
कोई सुंदर फोटो का यूआरएल कॉपी करें. अब किसी की भी लोकेशन को ट्रैक करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर पर खोलें. यहां सर्च बार में वह यूआरएल डालें. यूआरएल डालने पर यह वेबसाइट शॉर्ट लिंक बना देता है. उस शॉर्ट लिंक को कॉपी करके उस दोस्त या परिचित को भेजें जिसकी लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं. जैसे ही वह आदमी शॉर्ट लिंक को खोलेगा तो आपके पास उसकी लोकेशन दिख जाएगी.


Source link

Back to top button