देश – 'उड़ने की आशा' में रेणुका की बेइज्जती करेगा सचिन, रौशनी का फूटेगा भांडा #INA
आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘उड़ने की आशा’ लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है.
सचिन उड़ाएगा रेणुका का मजाक
शो में अब तक आपने देखा कि घर में रौशनी के चाचा आने वाले है. जिसके लिए घर में जोरो-शोरों से तैयारी हो रखी हैं. शो में रौशनी के चाचा का स्वागत करने के लिए रेणुका एकदम अलग ही लुक में नजर आ रही होती है. जिसे देखकर सचिन उनका मजाक उड़ाता है. रेणुका बन ठन कर तैयार हो गई है ताकी रौशनी के चाचा आए, तो उन्हें लगें की वो सही घर में आए हैं.
रौशनी का गोलमाल
जिसके बाद वो कहती है कि वो सचिन के रूम में रहेंगे. वहीं सचिन रेणुका का मजाक उड़ाता है. वहीं रौशनी को समझ नहीं आता कि वो किसे चाचा बनाएं और किसे नहीं ताकी किसी को शक नहीं हो कि वो दुबई से आए हैं. जिसके बाद सचिन तेजस को भी चिढ़ाता है. वहीं रौशनी बोलती है कि मेरे चाचा कैसे भी रह लेंगे.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने बेटी के दोस्त के साथ की ऐसी हरकत, देखकर शॉक्ड हो गई थी एक्ट्रेस की मां
ये भी पढ़ें- राज कपूर के इवेंट में आलिया ने निभाया बहू का फर्ज, कपूर परिवार का इस तरह ध्यान रखती आई नजर
रौशनी का फूटेगा भांडा
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सेली और सचिन को रौशनी के चाचा पर शक होता है. जिसके बाद वो लोग उसका पीछा करते हैं तो वो उसे किसी दुकान पर बिरयानी बेचते हुए देख लेते हैं. जिसके बाद रौशनी का भांडा फूट जाता है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान को मरने के लिए छोड़ देगी अभिरा, वापस मिलेगा दक्ष
ये भी पढ़ें- इन रशियन के हुस्न के दीवाने हैं लोग, खूबसूरती देख चढ़ेगा ऐसा नशा, भूल जाएंगे शराब
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.