प्रीति जिंटा जैसी दिखती हूं इसलिए…, तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में अपनी एंट्री पर कही ये बात – India Samachar

प्रीति जिंटा जैसी दिखती हूं इसलिए…, तापसी पन्नू ने इंडस्ट्री में अपनी एंट्री पर कही ये बात

तापसी पन्नू पिछली बार शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 11 साल पहले 2013 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने हिंदी मलयालम, तमिल, तेलुगू फिल्मों में काम किया है. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बात की और बताया कि वो प्रीति जिंटा को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में इसलिए लाया गया क्योंकि वो प्रीति के जैसी दिखती हैं. तापसी ने बताया कि बॉलीवुड में प्रीति जिंटा की वजह से कैसे उनकी एंट्री हुई. उन्होंने कहा, “सबसे पहले मुझे बॉलीवुड में इसलिए लाया गया क्योंकि मैं प्रीति जिंटा जैसी दिखती हूं. उनके अंदर बहुत पॉजिटिव एनर्जी है. ये बात तो सब अच्छी तरह से जानते हैं. वो बहुत होशियार और खुशमिजाज हैं.”

प्रीति जिंटा जैसा बनने की कोशिश

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि उनकी अच्छी इमेज के साथ काम करना होगा, क्योंकि मैं उनके नाम की वजह से ही इंडस्ट्री में आई थी. इसलिए, मैंने हमेशा उनके जैसा बनने की कोशिश की है. ” तापसी ने खुलासा किया की वो हमेशा प्रीति के जैसा बनने की कोशिश करती हैं. इसकी वजह वो इंडस्ट्री में उनके नाम से आने को बताती हैं. तापसी अब कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं.

तापसी और प्रीति की फिल्में

तापसी ने ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘मुल्क’, ‘मनमर्जियां’, ‘सांड की आंख ‘और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इसके साथ ही वो ‘लूप लपेटा’, ‘गेम ओवर’, ‘ब्लर’, ‘बदला’, ‘जुड़वा 2’ जैसी कई फिल्मों में भी दिखी हैं. वहीं प्रीति जिंटा ने ‘क्या कहना’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘जान-ए-मन’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो न हो’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी अलविदा न कहना’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है.


Source link

Back to top button