Bigg Boss OTT 3 Nomination: उत्तर प्रदेश की शिवानी कुमारी के साथ हरियाणा का ये कंटेस्टेंट हो सकता है शो से बाहर – India Samachar

Bigg Boss OTT 3 Nomination: उत्तर प्रदेश की शिवानी कुमारी के साथ हरियाणा का ये कंटेस्टेंट हो सकता है शो से बाहर

अनिल कपूर के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 का पहला नॉमिनेशन टास्क पूरा हो चुका है. इस टास्क के पूरा होते ही बिग बॉस इस पूरी प्रक्रिया में नया ट्विस्ट लेकर आए, और इस ट्विस्ट के तहत घरवालों के कम वोट मिलने के बावजूद उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी और हरियाणा के बॉक्सर नीरज गोयत को शो से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया. दरअसल कंटेस्टेंट के किए हुए वोटों के हिसाब से दीपक चौरसिया और रणवीर शौरी नॉमिनेट होने वाले थे. लेकिन बिग बॉस ने इस प्रक्रिया में अपनी टांग अड़ाकर पूरा गेम ही पलट दिया.

दरअसल बिग बॉस में शामिल 16 कंटेस्टेंट में एक कंटेस्टेंट ‘घर का भेदी’ और ‘जनता का एजेंट’ है. इस कंटेस्टेंट को सीधे बिग बॉस की तरफ से मार्गदर्शन किया जाता है. नॉमिनेशन टास्क के खत्म होते ही बिग बॉस की तरफ से घोषणा की गई कि वो कंटेस्टेंट के वोटों पर नहीं तो ‘जनता के एजेंट’ के किए हुए वोटों को देखकर अपना आखिरी फैसला सुनाने वाले हैं. इस पूरी नॉमिनेशन प्रक्रिया में ‘जनता के एजेंट’ बनी सना सुल्ताना ने शिवानी कुमारी और नीरज गोयत का नाम लिया था. और इसलिए बिग बॉस की तरफ से भी इन दोनों को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया.

सभी होंगे सुरक्षित

‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन के साथ अनिल कपूर ने रियलिटी शो की दुनिया में एंट्री की है. उनके मुताबिक इस साल का बिग बॉस सिर्फ झकास ही नहीं बल्कि बेहद खास होने वाला है. और इस वजह से उम्मीद की जा रही हैं कि अनिल कपूर इस बार किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं करेंगे. हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है. दूसरी तरफ दोनों कंटेस्टेंट के परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर खूब वोट अपील की जा रही है. अब शिवानी कुमारी और नीरज गोयत में से किसे जनता सबसे ज्यादा वोट देती हैं, और किसे पहले ही हफ्ते शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा.




Source link

Back to top button