Kalki 2898 AD से पहले जब-जब विलेन बने कमल हासन, हीरो का कर दिया था जीना मुहाल – India Samachar
जिस घड़ी का इंतजार प्रभास के फैन्स लंबे वक्त से कर रहे थे, वो फाइनली आ चुकी है. इस साल की सबसे महंगी फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पिक्चर को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. वहीं, फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादकोण और कमल हासन ने काम किया है. यूं तो ट्रेलर हो या फिल्म… प्रभास और अमिताभ बच्चन की टक्कर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. वहीं, दीपिका पादुकोण ने भी एक बार फिर अपने अभिनय से खूब इम्प्रेस किया है. पर वो रोल जिसके लिए कमल हासन बेस्ट च्वाइस है, वो है- Supreme Yaskin.
‘कल्कि 2898 एडी’ में तीन दुनिया की कहानी दिखाई गई है. पहली- काशी (द लास्ट सिटी) दूसरी-शंबाला (वेटिंग फॉर होम) और तीसरा- कॉम्प्लेक्स. वो अलग दुनिया कॉम्प्लेक्स ही है, जिसका Supreme यास्किन है यानी कमल हासन. यह दुनिया दिखने में Pyramid के आकार की है. वहीं यास्किन का फिल्म में लुक काफी खतरनाक नजर आया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कमल हासन ने ऐसा नेगेटिव रोल निभाया हो, पहले भी कई फिल्मों में ऐसे दिख चुके हैं.
जब-जब विलेन बन हीरो की बढ़ाई मुश्किलें!
1. सिगप्पु रोजक्कल: साल 1978 में यह फिल्म आई. इस तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को भारतीराजा ने लिखा और डायरेक्ट किया था. पिक्चर में कमल हासन और श्रीदेवी ने काम किया था. इसमें कमल हासन ने मुथु (दिलीप) का किरदार निभाया था. वो फिल्म में ऐसे बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे थे, जो एक कंपनी चलाता है. वहीं, महिलाओं से संबंध बनाने के बाद उनकी हत्या कर देता था. फिल्म में कमल हासन का लुक भी काफी खतरनाक था.
2. आलवंधन: साल 2001 में आई इस तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म को सुरेश कृष्ण ने डायरेक्ट किया था. वहीं, कलईपुली एस. थानु ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. पिक्चर में कमल हासन के साथ रवीना टंडन, मनीषा कोइराला , सरथ बाबू , गोलपुडी मारुति राव नजर आए थे. इसमें कमल हासन ने दो रोल किए थे. पहला- मेजर विजय कुमार और दूसरा- नंदू. इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था. दरअसल फिल्म में कमल हासन ने हीरो और विलेन का रोल किया था.
3. दशावतारम: यह फिल्म साल 2008 आई थी. इसमें कमल हासन ने 10 अलग-अलग किरदार निभाए थे, इसलिए इसका टाइटल ‘दशावरतारम’ है. फिल्म को एस रविकुमार ने डायरेक्ट किया था. वहीं, एक फिल्म में उन्होंने सबसे ज्यादा रोल निभाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. पिक्चर की कहानी एक साइंटिस्ट पर बेस्ड है, जो हथियार के खतरों और इसके गलत इस्तेमाल के इर्द-गिर्द घूमती है. उन्होंने हीरो ही नहीं, विलेन के किरदार भी निभाए हैं. उनका फिल्म में काफी स्ट्रॉन्ग रोल था.
4. इंडियन: जल्द ‘इंडियन 2’ आने वाली है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आया था. फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया था. इस सोशल ड्रामा फिल्म ‘इंडियन’ में कमल हासन ने डबल रोल किया था. जिसमें पिता और बेटे का रोल शामिल है. दरअसल पिता ने पूर्व स्वतंत्रता योद्धा का रोल किया था, जो भ्रष्टाचार से लड़ता है. दूसरे पार्ट में एक बार फिर सेनापति की एंट्री हो गई है.
Source link