जिसने रजनीकांत की नाक में किया था दम, अब सलमान खान के लिए बन रहा मुसीबत! अगली फिल्म में लेगा पंगा – India Samachar
सलमान खान के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा. इस वक्त वो एक-एक कदम सोच-समझकर आगे बढ़ा रहे हैं. बड़ी बजट फिल्मों के साथ जुड़ने से पहले वो कई बार स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. इस वक्त उनके खाते में एक बड़ी फिल्म है, जो है Sikandar. फिल्म को ए.आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स होने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने काफी ट्रेनिंग भी ली है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. यह पिक्चर साल 2025 में आएगी, जिसका सलमान खान के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान इस वक्त जिस दूसरी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, वो है एटली के साथ. पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि, फिल्म में रजनीकांत की एंट्री हो गई है. इसी बीच पता लगा कि, सलमान खान और एटली की इस फिल्म में कमल हासन की एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि, दोनों को कहानी भी पसंद आ गई है, जल्द ही फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा.
सिकंदर में किससे भिड़ रहे हैं सलमान खान?
हाल ही में मिड डे की एक रिपोर्ट सामने आई है. इससे पता लगा कि, बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में सलमान खान के साथ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया है. इसके अलावा चित्रकूट ग्राउंड्स में सलमान खान ने प्रतीक बब्बर के साथ एक अहम एक्शन सीन की शूटिंग भी की है. इस सीक्वेंस में एक प्लेन और एक स्पेशल सेट शामिल है, जिसे आउटडोर में बनाया गया था. इस एक्शन से भरपूर सेगमेंट के पूरा होने के बाद, प्रोडक्शन टीम डेढ़ महीने का ब्रेक लेने वाली है.
दरअसल ‘सिकंदर’ की टीम इस ब्रेक में गोरेगांव के SRPF ग्राउंड में एक नया सेट बनाएगी. इस पूरे प्रोसेस में लगभग 45 दिनों तक का समय लग सकता है. वहीं सिकंदर का दूसरा शेड्यूल अगस्त में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. एआर मुरुगादास और उनकी टीम ने सेट बनाने के साथ ही मानसून के मौसम को लेकर प्लानिंग भी की है. ताकी इसका फायदा मेकर्स उठा सकें. वहीं दूसरे शेड्यूल की 40 दिनों तक शूटिंग चलेगी. इस दौरान एक्शन सीन्स और भीड़भाड़ वाले सीन्स को कंप्लीट किया जाएगा.
Source link