देश – INS ब्रह्मपुत्र में लगी भीषण आग, नेवल डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के समय हुआ भयानक हादसा, एक नाविक लापता #INA
INS Brahmaputra Fire Incident: भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में भीषण आग लग गई. यह युद्धपोत मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड में था. आग लगने की वजह आईएनएस ब्रह्मपुत्र युद्धपोत एक तरफ झुक गया. तमाम कोशिशों की बावजूद जहाज को सीधा नहीं किया जा सका है. यह हादसा नेवल डॉकयार्ड में मेंटेनेंस के समय हुआ था. हादसे में एक नाविक के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं भारतीय नौसेना ने घटना की इन्क्वायरी का आदेश दिया है.
एक नाविक लापता
मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह से आईएनएस ब्रह्मपुत्र एक तरफ काफी झुक गया. उसे सीधा करने की तमाम कोशिश की जा चुकी हैं, लेकिन युद्धपोत को सीधा नहीं किया जा सका है. जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता चला जा रहा है और फिलहाल एक तरफ टिका हुआ है. अगर युद्धपोत एक ओर थोड़ा और झुका तो उसके पानी में पलटने का खतरा बना हुआ है. जहाज पर सवार सभी नाविक सुरक्षित हैं, सिवाय एक जूनियर नाविक को छोड़कर, जिसकी तलाश जारी है.
In the fire incident onboard the frigate INS Brahmaputra, the warship experienced severe listing to one side (port side). Despite all efforts, the ship could not be brought to the upright position. The ship continued to list further alongside her berth and is presently resting on… pic.twitter.com/hCpZtIOGjD
— ANI (@ANI) July 22, 2024
INS ब्रह्मपुत्र पर लगी आग बुझाई गई
आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया. नेवी के तमाम कर्मचारी उसमें लगी आग को बुझाने में जुट गए. बताया गया है कि आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग 21 जुलाई की शाम उस वक्त लगी जब उसकी मरम्मत की जा रही थी. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. नौसेना डॉकयार्ड और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की मदद से जहाज के चालक दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया.
22 जुलाई यानी सोमवार की सुबह तक आग पर काबू पा लिया था. हालांकि को आईएनएस को एक तरफ झुकने की समस्या बनी हुई है, जिसे सीधे करने में नेवी कर्मचारी लगे हुए हैं. वहीं लापता हुए जूनियर नाविक की तलाश पुरजोर से की जा रही है. उनके सही सलामत मिलने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.
RM Shri @rajnathsingh has directed the Navy Chief to take appropriate action.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 22, 2024
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना और इस घटना से हुए नुकसान से अवगत कराया है. रक्षा मंत्री ने लापता नाविक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.