OTT Release: ये मौका जाने मत दीजिएगा, किल से मुंज्या तक, August में घर बैठे मौज ही मौज होगी – India Samachar
August 2024 OTT Release: साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत के 6 महीने जरा हल्के रहे. इस दौरान कुछ ही बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्में आईं. लेकिन 2024 के सेकंड हॉफ में तो बहुत सारी फिल्में कतार में हैं. इसकी शुरुआत अगस्त के महीने से ही हो गई है. सिनेमाघरों में तो खूब फिल्में आ ही रही हैं लेकिन OTT पर भी अगस्त में देखने के लिए काफी कंटेंट मिलने वाला है. एक नजर डालते हैं उनक फिल्मों और वेब सीरीज पर जो 2024 अगस्त में फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए आने जा रही हैं.
अगस्त 2024 में प्राइव वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स तक में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज आने जा रही हैं. मुंज्या और किल जैसी फिल्मों को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया. अब ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने के लिए तैयार हैं. एक-एक कर जानते हैं कि कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्में इस महीने आएंगी.
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स हमेशा से अपने कंटेंट को लेकर जाना जाता है और टॉप प्रॉमिनेंट फिल्में इसी प्लेटफॉर्म पर आती हैं. 2024 में 2 अगस्त को मॉडर्न मास्टर्स डॉक्युमेंट्री आ रही है. इसमें भारत को पहला ऑस्कर दिलाने वाले एस एस राजामौली की कहानी दिखाई जाएगी. इसके बाद 9 तारीख को तापसी पन्नू और विक्रांत मैस्सी की फिल्म फिर आई हसीना दिलरुबा स्ट्रीम होगी. इसके बाद 15 तारीख को नेटफ्लिक्स पर एमली इन पेरिस का चौथा सीजन आएगा. इसके बाद 17 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज लव नेक्स्ट डोर आएगी. वहीं ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि कमल हासन की इंडियन 2 भी नेटफ्लिक्स पर अगस्त की शुरुआत में स्ट्रीम कर सकती है. 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर ही टर्मिनेटर जीरो का पहला सीजन आएगा.
प्राइम वीडियो
प्राइम वीडियो पर डबल आई स्मार्ट फिल्म 15 अगस्त को दस्तक देगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसके बाद 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर बड़ा धमाल मचने वाला है. दुनिया की सबसे महंगी सीरीज लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पावर अपने दूसरे सीजन के साथ स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 29 अगस्त 2024 से शुरू होगी. प्राइम वीडियो पर ही कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भी आ सकती है. लेकिन इसकी स्ट्रीमिंग डेट अभी फिक्स नहीं है. इसे 9 अगस्त को जारी किया जा सकता है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स का जैकपॉट 9 अगस्त को लगने वाला है. क्योंकि इस दिन दो बड़ी फिल्मों की स्ट्रीमिंग रखी गई है. जहां एक तरफ शरवरी वाघ की मुंज्या आ रही है वहीं दूसरी तरफ कुशा कपालिया की लाइफ हिल गई आ रही है. वहीं रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि टोरेंटो फिल्म फेस्टिवल और इंडियन थिएटर में धमाल मचाने के बाद राघव जुयाल की KILL भी इसी प्लेटफॉर्म पर मिड अगस्त तक आ सकती है.
जी 5
जी5 की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर अगस्त 2024 में 2 प्रोजेक्ट आएंगे. पहले इसमें जी5 की ऑरिजनल ग्यारह ग्यारह वेब सीरीज आएगी. ये सीरीज 9 अगस्त को आएगी. इसके बाद 15 अगस्त को इस प्लेटफॉर्म पर मनोरथअंगल सीरीज स्ट्रीम करने लग जाएगी. इस सीरीज में आसिफ अली, ममोट्टी, मोहनलाल और फहाद फासिल जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे.
जियो सिनेमा
जियो सिनेमा पर अगस्त का आगाज एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म से होने जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर ड्यून पार्ट 1 की स्ट्रीमिंग 1 अगस्त से होगी. इसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर 9 अगस्त को गुणचढ़ी फिल्म की स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस फिल्म से टीवी एक्टर पार्थ सामंथ अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आएंगे.
सोनी लिव
सोनी लिव पर 2 अगस्त को साउथ एक्ट्रेस तृशा कृष्णन की वेब सीरीज बिंद्रा स्ट्रीम करने जा रही हैं. इसमें PS 1 फेम एक्ट्रेस खाकी वर्दी में नजर आएंगी. वहीं सोनी लिव पर 9 अगस्त को मलयालम फिल्म टर्बो की स्ट्रीमिंग होगी. इस फिल्म को ऑडियंस ने थिएटर में भी बहुत पसंद किया था. अब इस फिल्म को ओटीटी पर वो लोग देख सकते हैं जिन्होंने इसे थिएटर में मिस कर दिया था.
Source link