देश – जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस #INA

Assembly Election 2024: चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था. इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि चुनाव आयोग दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द ऐलान कर सकता है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 10 साल पहले यानी 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. उसके बाद 2018 में जम्मू-कश्मीर में सरकार गिर गई और राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. उसके बाद अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ ही राज्य का दर्जा खत्म कर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया. तब से जम्मू-कश्मीर की कमान उपराज्यपाल के हाथ में है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जम्मू-कश्मीर में 30 सिंतबर तक विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग आज यानी 16 अगस्त को तारीखों का ऐलान कर सकता है. 2014 में बीजेपी और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाई थी. लेकिन 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से दूरी बना ली और सरकार गिर गई.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button