Stree 2 : डर का एहसास करवाने के लिए मेकर्स ने की जमकर मेहनत, इन घने जंगलों में लगाया ‘स्त्री 2’ का सेट – India Samachar
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रखी है. महज दो दिन में ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ को मिली सफलता के बाद मैडॉक फिल्म ने राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ स्त्री 2 की घोषणा की थी. ये फिल्म इस प्रोडक्शन हाउस के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस फिल्म के बाद इस प्रोडक्शन ने अपना सुपरनैचुरल यूनिवर्स शुरू कर दिया था. स्त्री के कई हॉरर सीन भले ही मध्य प्रदेश की भूतिया जगहों पर शूट हुए हो, लेकिन मुंबई में भी चंदेरी गांव की इस कहानी के कुछ सीन की शूटिंग हुई है.
दरअसल स्त्री 2 का एक सेट मुंबई के जंगल में भी बनाया गया था. मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी के जंगल में नवंबर के दौरान ‘स्त्री’ का सेट बना था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस शेड्यूल में भी फिल्म में दिखाए गए कई इनडोर सीन की शूटिंग वहीं हुई थी. इनडोर सीन यानी ज्यादातर ऐसे सीन जहां बैकग्राउंड में ये दिखाने की जरूरत नहीं होती कि ये कहानी चंदेरी में हो रही है. सिर्फ स्त्री 2 नहीं आरे के इस जंगल में अक्सर हिंदी फिल्मों की शूटिंग होती रहती है.
Jab Mumbai ke har kone mein chhaaya Stree ka jaadoo!
Book your tickets now
– https://t.co/QnumQlqKSO
– https://t.co/hTtVolAE2K
– https://t.co/3ELiXoLgQY#Stree2 in cinemas now.#Stree2 #Stree2SarkateKaAatank #StreeVsSarkata #Stree2InCinemas pic.twitter.com/uilR9QFBe7
— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 17, 2024
जानें मध्य प्रदेश में कहां हुई स्त्री की शूटिंग
मध्य प्रदेश के चंदेरी के साथ-साथ भोपाल में भी स्त्री 2 की शूटिंग हुई है. इस फिल्म के पार्ट वन की शूटिंग भी यहीं हुई थी और उस समय ही फिल्म की टीम ने मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे भूतिया लोकेशन की रेकी की थी, जिन्हें देखकर सच में लोगों को डर लगे. स्त्री 2 के कुछ हाई पॉइंट की शूटिंग चंदेरी फोर्ट और जागेश्वरी मंदिर में की गई है. साथ ही 150 साल पुरानी ताजमहल नाम की हवेली, राजा रानी का महल और कटी घाटी जैसे लोकेशन पर भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की शूटिंग की है.
UNSTOPPABLE ENTERTAINER!
Stree 2 smashes into the 100 CR club on Day 2
Thank you, audience, for making #Stree2 a historic phenomenon!
Book your tickets now
– https://t.co/QnumQlqKSO
– https://t.co/hTtVolAE2K
– https://t.co/3ELiXoLgQY#Stree2 in cinemas now. pic.twitter.com/f38m4v49hJ
— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 17, 2024
सुपरनैचरल यूनिवर्स की 4 फिल्में
स्त्री के बाद मैडॉक फिल्म्स ने वरुण धवन के साथ भेड़िया बनाई थी. इस फिल्म को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. भेड़िया के बाद इस सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी के तहत मुंज्या बनाई गई. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके की एक लोककथा से प्रेरित इस फिल्म में अभय वर्मा और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आए थे. मुंज्या का निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने किया था और ये उनकी थिएटर में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में कोई बड़ा चेहरा नहीं था, लेकिन फिर भी लोगों ने मुंज्या को खूब प्यार दिया. भेड़िया और मुंज्या के बाद फिर एक बार स्त्री 2 आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े फिल्मों को रिकार्ड्स तोड़ दिए.