देश- ‘MVA में मतभेद नहीं’, संजय राउत ने बताया कब फाइनल होगा सीट शेयरिंग का प्लान- #NA
संजय राउत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है. किसी में दल में अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है. मातोश्री में संजय राउत की मौजूदगी में रमेश चेन्निथला की उद्धव ठाकरे के साथ बैठक खत्म हो गई है. वहीं, अब नाना पटोले, संजय राउत और जयंत पाटिल के बीच बैठक होगी. इस बैठक के बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा.
मातोश्री बैठक को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर रुकी हुई चर्चा एक बार फिर शुरू होगी. एमवीए में कोई मतभेद नहीं है. आज दोपहर 3 बजे महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच ट्राइडेंट होटल में बैठक होगी. बैठक देर रात तक चलेगी और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा पूरी कर ली जाएगी. वहीं, सपा को लेकर उन्होंने कहा कि सपा हमारे साथ है.
सभी विवाद सुलझ गए- रमेश चेन्निथला
मातोश्री में हुई बैठक से पहले कांग्रेस के चुनाव प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी एक साथ चुनाव लड़ेगी. एमवीए के बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी से मुलाकात की है, वे कुछ दिन पहले अस्पताल में थे, मैं उनकी तबियत की जानकारी लेने के लिए पहुंचा था. सभी विवाद सुलझ गए हैं. आज फिर से तीन बजे नाना पटोले, संजय राउत, जयंत पाटिल के नतृत्व में सीट बंटवारे को लेकर बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों पर हल निकाला जाएगा.
#WATCH | Congress’ election in-charge for Maharashtra assembly elections, Ramesh Chennithala says, “… MVA has no differences and we are together in this. We will have discussions on seat sharing again at 3 pm today. Nana Patole, Sanjay Raut, and Jayant Patil will work on seat pic.twitter.com/sj9WCgEWDz
— ANI (@ANI) October 19, 2024
विदर्भ की सीटों को लेकर है विवाद
महाविकास अघाड़ी में अब तक कांग्रेस की 103 सीटें, एनसीपी की 85 सीटें और उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह की 90 सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. अब तक कुल 278 सीटों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. सिर्फ 10 सीटों पर विवाद है. सूत्रों के मुताबिक महाविकास अघाड़ी में फिलहाल विदर्भ में सीटों को लेकर विवाद चल रहा है.
सपा ने 4 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर मचे घमासान के बीच सपा ने मुंबई की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने मुंबई के शिवाजी नगर से अबू आसिम आजमी को, भिवंडी पूर्व से रईस शेख को, मालेगांव सीट से निहाल अहमद उर्फ साएने हिन्द और भिवंडी पश्चिम सीट से रियाज आजमी को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link