देश- शिकारी खुद शिकार हो गया! दोस्त के मर्डर के लिए दी सुपारी, फिर खुद की ही हो गई हत्या – Hindi News | Murder of 2 real estate agents sumit jain and amir khanzada in navi mumbai police arrested 5 accused stwk- #NA
नवी मुंबई के नेरुल इलाके में हुई दो रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में हत्या की घटना को अंजाम देने का खुलासा पुलिस ने किया. चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि एक रियल एस्टेट एजेंट ने अपने दोस्त की हत्या करवा कर खुद के पैर पर गोली मारने के लिए 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी, लेकिन जब हत्यारों को पैसे नहीं मिले तो सुपारी देने वाले की ही हत्या कर दी.
नवी मुंबई के दो रियल एस्टेट एजेंट की हत्या के मामले में पुलिस ने विठ्ठल बबन नाकाडे (43), जयसिंग उर्फ राजा मधु मुदलीयार (38), आनंद उर्फ एंड्री राजन कुज (39), विरेंद्र उर्फ गोर्या, भरत कदम (24), अंकुश उर्फ अंक्या और प्रकाश सितापुरे उर्फ सिताफे (35) को नवी मुंबई से गिरफ्तार किया.
GPS की मदद से खोजी कार
एडिशनल कमिश्नर क्राइम दिपक साकोरे ने बताया कि पिछले सप्ताह 21 अगस्त को नेरुल के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट अमिर खानजादा और सुमित जैन प्रॉपर्टी डील की मीटिंग के सिलसिले में कार से निकले थे, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटे तो गुरुवार को मिसिंग की शिकायत दर्ज की गई. इस दौरान पुलिस ने कार में लगे GPS सिस्टम की मदद से उसे खोज निकाला. उक्त कार खोपोली में लावारिस मिली थी. इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो कार में खून के निशान और तमंचे के दो खाली कारतूस मिले थे.
ये भी पढ़ें
हत्या की जांच में लगी थीं 8 टीमें
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज की. इस मामले की जांच के लिए दोनों परिमंडल की आठ टीमें तैयार की गई थीं. इस टीम ने जांच कर पेन पुलिस की हद से सुमित जैन की बॉडी जब्त की. पुलिस की जांच में सामने आया कि सुमित की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कर्नाळा अभयारण्य से अमिर खानजादा का शव भी बरामद किया.
3.5 एकड़ जमीन का किया था सौदा
पुलिस ने बताया के मृतक सुमित जैन, अमीर खानजादा एवं आरोपी विठ्ठल नाकाडे के बीच जमीन की खरीद-बिक्री में आर्थिक लेन-देन के कारण उक्त घटना को अंजाम देने का मामला प्राथमिक जांच में सामने आया. खानजादा और जैन लंबे समय से रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े थे. खानजादा प्लॉट की जानकारी लाता था और जैन निवेशक ढूंढ कर बेचता था. हत्या का आरोपी विठ्ठल नाकाडे और सुमित जैन ने हाल ही में रायगढ़ जिले के पाली में 3.5 एकड़ जमीन का सौदा किया था.
फर्जी दस्तावेज बनाकर बेची थी जमीन
पुलिस के मुताबिक, विठ्ठल नाकाडे ने जैन के माध्यम से जमीन बेचने के लिए जाली दस्तावेज बनाए. शुरुआत में उन्हें निवेशकों से 60 लाख रुपए कैश और चेक के माध्यम से लगभग 9 लाख मिले. हालांकि, जब निवेशकों को पता चला कि दस्तावेज नकली हैं तो उन्होंने चेक का भुगतान रोक दिया. पुलिस ने बताया कि पाली भूमि पार्सल के मूल मालिक की कोरोना -19 महामारी के दौरान मौत हो गई थी और बिक्री के लिए दूसरे नाम के नकली दस्तावेज बनाए गए थे.
रियल एस्टेट में जैन के साथ काम करने वाले आमिर खानजादा ने पाली भूमि सौदे में अपने कमीशन की मांग की. आमिर की मांगों के बावजूद खानजादा और जैन ने बिना किसी घोषित दुश्मनी के अपना रियल एस्टेट कारोबार एक साथ चलाना जारी रखा. निवेशकों के रुके हुए भुगतान और जैन के 14 से 15 करोड़ कर्ज के कारण, सुमित जैन का मानना था कि आमिर खानजादा ने पाली भूमि के बारे में विवरण का खुलासा किया था.
सुमित जैन ने रची हत्या की साजिश
20 अगस्त को विट्ठल नाकाडे और सुमित जैन ठाणे के विवियाना मॉल में मिले और उसी दौरान उन्होंने खानजादा को मारने की साजिश रची. उन्होंने आरोपी आनंद की मदद ली और 50 लाख रुपए में दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा. शुरुआत में उन्हें 1.5 लाख रुपए और 3 लाख रुपए का भुगतान किया. 21 अगस्त को जैन और खानजादा शाम को बिजनेस के काम से घर से निकले और बाद में लापता हो गए.
साजिश रचने वाले की भी हुई मौत
पुलिस ने बताया कि खानजादा की नेरुल में उनकी कार में हत्या कर दी गई और उनके शव को करनाला इलाके में फेंक दिया गया. इसे हमले का रूप देने के लिए जैन ने खालापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पास अपने पैर में गोली मार ली. हालांकि, सुपारी के पैसों के लेकर दोनों में बहस छिड़ गई, जिसके बाद हत्यारों ने जैन के पैर में चाकू मार दिया और भाग गए. जैन का काफी खून बह गया और पेन तालुका के गागोडे गांव में उसकी मौत हो गई.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link