IPL 2025: 11 करोड़ वाले इस खिलाड़ी को RCB दिखाएगी बाहर का रास्ता! पिछले सीजन 10 मैचों में बनाए थे सिर्फ 52 रन #INA
RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. सभी टीनों ने इस मेगा ऑक्शन के तैयारियों को लेकर माथापच्ची करनी शुरू कर दी है. वहीं आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 17 साल बाद भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है. मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इसमें से एक ऑलराउंडर खिलाड़ी जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद ही खराब रहा था.
ग्लेन मैक्सवैल को बाहर का रास्ता दिखाएगी RCB!
आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवैल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किा था. इस स्टार ऑलराउंडर ने साल 2022 और 2023 के सीजन में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आईपीएल 2024 में मैक्सवैल ने आरसीबी फैंस को काफी निराश किया. मैक्सवैल इस सीजन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम के लिए कमाल नहीं सक सके. उन्होंने 10 मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए थे और सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे. हालांकि वह चोटिल भी हुए थे और बाकी मैच नहीं खेले थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी मैक्सवैल को रिलीज कर सकती है.
इन ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है आरसीबी
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी टारगेट कर सकती है. लिविंगस्टोन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स पर भी टीम की नजर रहेगी. ग्लेन फिलिप्स टी20 क्रिकेट में काफी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं. वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा वह गेंदबाजी से भी टीम में अहम योगदान देते हैं.
वहीं आशुतोष शर्मा ने अपने डेब्यू सीजन यानी आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और सबका दिल जीता. आशुतोष आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने एक सीजन में नंबर-8 की पोजीशन पर खेलते हुए 100 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. आईपीएल 2024 में आशुतोष 11 मैचों में 167.26 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. अगर वह ऑक्शन में जाते हैं तो RCB उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG से जुड़ते ही जहीर खान के बदल गए सुर, कह दी रोहित शर्मा-विराट कोहली को चुभने वाली बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.