दरोगा ने खुद की जान बचाने के लिए पहले हवाई फ़ायरिंग की, जान बचाकर भागा #INA
मोतिहारी में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला हुआ है, जिसमें दरोगा ने खुद की जान बचाने के लिए पहले हवाई फ़ायरिंग की, जब भीड़ नहीं माना तो फिर उनके तरफ़ पिस्टल तान कर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुआ और वहाँ से जान बचाकर निकला।
घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव में एक मैजिक की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें नाराज हो कर ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया। इसकी सूचना डायल 112 को लगी जब मौके पर डायल 112 पहुँची तो ग्रामीण आक्रोशित थे। इसमें देख डायल 112 वहां से निकाली और इसकी सूचना डुमरिया घाट थाना को दी।
यहां से गश्ती गाड़ी वहां पहुंची, इस दौरान भीड़ को दरोगा समझा रहे थे। तभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गश्ती गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसे देख ड्राइवर गाड़ी ले कर वहां से फरार हो गया। इस बीच दरोगा पीछे छूट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने दरोगा पर हमला कर दिया। खुद को भीड़ के चंगुल में फंसता देख दरोगा ने हवाई फायरिंग किया। फिर भी भीड़ नहीं मानी तो उनके तरफ पिस्टल तान गोली मारने की धमकी देने लगे।
इसके बाद भीड़ वहां से तितर बितर हुई। इसके बाद चालक को उनके कब्जे से छुड़ाया कर थाने लाई। मैजिक चालक को छुड़ाने आई। डुमरिया घाट थाना कि गश्ती गाड़ी पर हमला करने वाले ग्रामीण सभी अब गांव छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डुमरिया घाट थाना में गस्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को वीडियो में पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने के SIT का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक भी आरोपी बख़्शे नहीं जाएंगे।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.