Bihar Weather Report: अगले तीन दिनों तक नहीं होगी प्रदेश में बारिश, किसानों की बढ़ी चिंता #INA

Bihar Weather Report: बिहार में सामान्य से कम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. चार महीने की बारिश में तीन महीना बीत चुका है, लेकिन मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है. प्रदेश में मानसून ने दोबारा से दस्तक दी थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में दबाव कम होने की वजह से एक बार फिर मानसून कमजोर हो गया है. इसकी वजह है कि बिहार में बीते दिन कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हुई.

अगले तीन दिनों तक नहीं होगी प्रदेश में बारिश

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. बारिश नहीं होने की वजह से कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी, ओडिशा, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, ऐसा रहेगा दिल्ली में मौसम

IMD ने इन जिलों को रखा व्हाइट जोन में

मानसून के कमजोर होने की वजह से प्रदेश में लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार किसी भी जिले में तेज बारिश दर्ज नहीं की जाएगी. हालांकि दक्षिण बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश ना होने की वजह से बिहार के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. कई जिलों को IMD ने व्हाइट जोन में रखा है, जहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसमें मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मुंगेर, मधेपुरा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पूर्वी चंपारण, रोहतास, गोपालगंज शामिल है.

40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

बीते दिन सीतामढ़ी और मुंगेर जिले का तापमान 40 डिग्री पहुंच गया. वहीं, बेगूसराय 36.8 डिग्री, वैशाली 35 डिग्री, राजधानी पटना में तापमान 35.9 डिग्री,  किशनगंज में 34.5 डिग्री, समस्तीपुर में तापमान 34.5 डिग्री, गया में 34.4 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 33.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. बिहार में कम बारिश के बाद भी कई नदियों का जलस्तर अपनी सीमा से ऊपर आ चुका है. जिसकी वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. अगर अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश नहीं हुई तो इसका सीधा असर फसलों पर पड़ेगा. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button