देश- गुजरात में बारिश और बाढ़ का कारण बना ‘अवदाब’, पाकिस्तान में चक्रवात ‘असना’ में बदला – Hindi News | Gujarat avdaab rain flood changed into cyclone asna in kutch and pakistan region arabian sea- #NA
अरब सागर में 1976 के बाद अगस्त महीने में पहली बार आया चक्रवाती तूफान
Cyclone Asna News: गुजरात में तीव्र अवदाब शुक्रवार को मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना. वहीं, अब यह कच्छ तट और पास के पाकिस्तानी क्षेत्र में चक्रवात ‘असना’ में बदल गया है. 1976 के बाद अगस्त के महीने में अरब सागर में आने वाला यह पहला चक्रवाती तूफान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी.
इस चक्रवात का नाम ‘असना’ पाकिस्तान ने दिया है. आईएमडी के अनुसार, साल 1891 और 2023 के बीच अगस्त के दौरान अरब सागर में केवल तीन चक्रवाती तूफान आए हैं, जिसमें साल 1976, 1964 और 1944 शामिल है. 1976 का चक्रवात ओडिशा से उत्पन्न हुआ जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और अरब सागर में प्रवेश कर गया था. हालांकि, यह ओमान तट के पास उत्तर पश्चिमी अरब सागर में कमजोर पड़ गया था.
पश्चिम की ओर बढ़ गया चक्रवाती तूफान ‘असना’
वहीं, वर्ष 1944 में आए चक्रवात ने अरब सागर में उत्पन्न होने के बाद भीषण रूप ले लिया था. वर्ष 1964 में दक्षिण गुजरात तट के पास एक और अल्पकालिक चक्रवात विकसित हुआ और तट के पास कमजोर पड़ गया. वर्तमान में कच्छ के आसपास के क्षेत्रों में बना ‘अवदाब’ अपनी गति बढ़ाकर पश्चिम की ओर बढ़ गया है.
कच्छ तट और पाकिस्तान तथा पूर्वोत्तर अरब सागर के आसपास बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ा. जो चक्रवाती तूफान ‘असना’ (उच्चारण अस-ना) में बदल गया. यह चक्रवाती तूफान फिर से भुज (गुजरात) से 190 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में सुबह 11:30 बजे उसी क्षेत्र पर केंद्रित हो गया.
दो दिनों तक भारतीय तट से दूर अरब सागर के ऊपर बढ़ता रहेगा
यह अगले दो दिनों तक भारतीय तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा. गहरा दबाव एक कम दबाव की स्थिति है, जिसमें हवा की गति 52 किलोमीटर प्रति घंटे से 61 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है, जबकि चक्रवात में हवा की गति 63 किलोमीटर प्रति घंटे से 87 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है. यानी तीव्र दबाव की स्थिति चक्रवात बनने से पहले की स्थिति होती है.
ये भी पढ़ें- चक्रवात, बाढ़ और बारिश से त्राहिमामगुजरात में 900 सड़कें बंद, हिमाचल-उतराखंड में अलर्ट, जानें इन राज्यों का मौसम
कम दबाव वाले सिस्टम के चक्रवात में बदलने के लिए समुद्र की सतह का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा होना चाहिए. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में समुद्र की सतह का तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस है. अरब सागर में यह 27-28 डिग्री सेल्सियस के आसअसनापास है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link