PAK vs BAN: लिटन दास ने शतक जड़ पाकिस्तान का किया बुरा हाल, ऐसा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी #INA

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 274 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद बांग्लादेश की टीम भी कुछ खास नहीं कर सकी और 262 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने महज 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि पाकिस्तान टीम यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन फिर मेहदी हसन मिराज और लिटन दास की साझेदारी ने पाकिस्तान को पीछे धकेल दिया. इन दोनों ही प्लेयर्स ने 165 रनों की साझेदारी की.

लिटन दास ने खेली बेहतरीन पारी

लिटन दास के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज बेबस नजर आए. उनकी हर चाल को इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने नाकाम कर दिया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लिटन दास की 138 रन और मेहदी हसन मिराज के 78 रनों की पारी ने बांग्लादेश की टीम को संकट से निकाल लिया. उनकी वजह से बांग्लादेश की टीम 262 रन पहुंच सकी और पाकिस्तान को सिर्फ 12 रनों की लीड मिली.

पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी

लिटन दास का टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. लिटन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भी बांग्लादेश के लिए चार शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उनसे पहले बांग्लादेश की ओर से किसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार शतक नहीं लगा पाया था.

टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज: 

लिटन दास- 2 शतक 

हबीबुल बशर- 1 शतक
इमरुल काइस- 1 शतक
जावेद उमर- 1 शतक
मुश्फिकुर रहीम- 1 शतक
शाकिब अल हसन- 1 शतक
तमीम इकबाल- 1 शतक

पाकिस्तान के पास कुल 21 रनों की है बढ़त

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए हैं. अब्दुला शफीक तीन रन और खुर्रम शहजाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. पाकिस्तानी ने अबतक सिर्फ 21 रनों की लीड ले पाई है. इस टेस्ट के लिए चौथा दिन बेहद अहम होने वाला है. 2 विकेट गंवा चुका पाकिस्तान अगर 350 तक का स्कोर बनाने में सफल रहा तो चौथी पारी में बांग्लादेश पर दबाव बना सकता है. पिच स्पिन हुई तो अबरार अहमद और सलमान अली आगा के जीत भी दिला सकते हैं लेकिन अगर पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई तो फिर उसे हार से कोई नहीं बचा सकता.  

यह भी पढ़ें:  PAK vs BAN: 3 फिल्डर मिलकर भी नहीं ले पाए कैच, पाकिस्तान की घटिया फिल्डिंग का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR मिचेल स्टॉर्क को रिलीज करेगी या नहीं? इन आंकड़ों से हो जाएगा साफ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button