पंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 6 लोगों को किया गिरफ्तार #INA
Punjab News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस बारे में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. डीजीपी गौरव यादव ने आगे कहा कि आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से तीन अत्याधुनिक 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए है.
गिरफ्तार किए गए लोगों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुतलीघर के विनोद कुमार उर्फ रंगीला, अमृतसर के गांव रोरीवाला के युवराज सिंह और सुर्खाप सिंह, अमृतसर के प्लाह साहिब रोड के जुगराज सिंह उर्फ जग्गू, बटाला के गांव शेरपुर के अमृतपाल सिंह और गांव मुमराई के प्रभदीप सिंह उर्फ हरमन के रूप में हुई है. डीजीपी यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेशों में बैठे तस्करों के संपर्क में थे, जो ड्रोन और अन्य तरीकों से हथियारों की बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, अपनी-अपनी जीत के दावे भर रहीं सभी पार्टियां
खुफिया सूचना के बाद पुलिस की कार्रवाई
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए आगे की जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हथियारों की तस्करी में आरोपी अमृतपाल की संलिप्तता के बारे में विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी. जिसके बाद सीआईए अमृतसर की पुलिस टीमों ने जाल बिछाया और उसे प्रभदीप के साथ अमृतसर के बटाला रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वेरका बाई पास के पास से दो 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल और पांच .32 बोर पिस्तौल के साथ छह कारतूस बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कल, उपचुनाव का भी आएगा रिजल्ट
अवैध हथियार तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य ऑपरेशन में, कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपी जुगराज सिंह को उसके तीन साथियों के साथ खालसा कॉलेज के पीछे से पकड़ लिया. जिनके पास से एक ग्लॉक पिस्तौल और दो .32 बोर पिस्तौल बरामद की गई हैं. वहीं अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के पीछे एक अलग स्थान पर चार कारतूस छुपाए गए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.