Kolkata Rape and Murder Case: आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार, CBI ने कई दिनों की पूछताछ के बाद लिया एक्शन #INA
Kolkata Rape and Murder Case: सीबीआई ने कई दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने ये एक्शन आरजी कर हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार को लेकर किया है. सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई 15 दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी. घोष से सीबीआई की टीम लगातार वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पूछताछ कर रही थी. टीम ने घोष को घटनास्थल का भी दौरा कराया था. इसके बाद टीम ने अस्पताल में हुई गड़बड़ी को लेकर कई सवाल किए थे. संदीप घोष सीबीआई से कुछ सवालों को जवाब देने से बच रहा था.
वित्तीय अनियमितताओं में घोष गिरफ्तार
संदीप घोष को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया. सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. टीम ने ये कार्रवाई आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में घोष को गिरफ्तार की है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.